27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदर्श आचार संहिता में फंसी 25 करोड़ की योजनाएं

फोटो : कृपया, नगर निगम एवं अलोइस लकड़ा का लगा लेंगे.- शिवगंगा की सफाई के लिए लगना है वाटर ट्रीटमेंट प्लांट- मानसरोवर का होना है जीर्णोद्धार- मीना बाजार में बनना था बहुमंजिला मार्केट कॉम्प्लेक्स संवाददाता, देवघरझारखंड विधानसभा चुनाव 2014 के लिए अधिसूचना जारी हो गया है. केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना एवं चुनाव की तिथि […]

फोटो : कृपया, नगर निगम एवं अलोइस लकड़ा का लगा लेंगे.- शिवगंगा की सफाई के लिए लगना है वाटर ट्रीटमेंट प्लांट- मानसरोवर का होना है जीर्णोद्धार- मीना बाजार में बनना था बहुमंजिला मार्केट कॉम्प्लेक्स संवाददाता, देवघरझारखंड विधानसभा चुनाव 2014 के लिए अधिसूचना जारी हो गया है. केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना एवं चुनाव की तिथि जारी किये जाने के साथ ही सूबे में आदर्श आचार संहित भी लागू हो गयी है. आदर्श आचार संहिता की वजह से देवघर नगर निगम क्षेत्र में करीब 25 करोड़ रुपये से होने वाला विकास कार्य अटक गया है. शिवगंगा की साफ-सफाई के लिए 10.85 करोड़ की लागत से लगने वाला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट योजना खटाई में पड़ गया है. इसके अलावा 10 करोड़ की लागत से बनने वाला सीवरेज एंड ड्रेनेज सिस्टम, मीना बाजार स्थित बहुउद्देशीय मार्केट कॉम्प्लेक्स, एक करोड़ की लागत से मानसरोवर, 95 लाख की लागत से जलसार पार्क एवं 50-50 लाख की लागत से जसीडीह एवं रोहिणी शहीद पार्क का जीर्णोद्धार का काम लटक गया है. कार्य स्थलराशिजलसार पार्क95 लाखजसीडीह पार्क50 लाखरोहिणी शहीद पार्क 50 लाखमीना बाजारएक करोड़मानसरोवर का जीर्णोद्धारएक करोड़सीवरेज-ड्रेनेज सिस्टम 10 करोड़शिवगंगा की साफ-सफाई10.85 करोड़’शिवगंगा की सफाई के लिए लगने वाला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का सिर्फ एमओयू बचा हुआ है. विभाग से मार्गदर्शन मांगा गया है. शेष कार्यों को विभागीय निर्देशानुसार आगे किया जायेगा.’- अलोइस लकड़ासीइओ, देवघर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें