– नगर थाने में पीडि़ता समेत यूपी के दो युवकों से की पूछताछ- बालिग पाकर गुजरात पुलिस ने छोड़ दिया तीनों कोसंवाददाता, देवघरगुजरात से गुमशुदा हुई युवती के मामले में छानबीन के लिए बलसार जिले के वारडी थाना की पुलिस टीम एएसआइ तुलसी राम के नेतृत्व में देवघर नगर थाना पहुंची. यहां नगर पुलिस द्वारा अभिरक्षा में रखी गयी युवती सहित यूपी अंतर्गत गोरखपुर जिले के बेलघाट थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर निवासी अंकित शुक्ला व अंकुर शुक्ला से पूछताछ की. पूछताछ में युवती ने बताया कि वह बालिग हैं. सहमति से इन युवकों के साथ आयी और एक के साथ उसने प्रेम विवाह भी कर लिया है. गुजरात पुलिस के अनुसार युवती के परिजनों ने वहां के थाने में गुमशुदगी की शिकायत दी थी. ऐसे में बालिग युवती व उन युवकों के मामले में कोई मामला नहीं बन सका. सारी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद तीनों को पीआर बांड पर मुक्त कर दिया गया. बताया जाता है कि नगर पुलिस की गश्ती दल जा रही थी, तभी इन सभी को संदिग्ध हालत में बैद्यनाथधाम स्टेशन के समीप से पकड़ा गया था. इसके बाद नगर पुलिस ने गुजरात पुलिस से संपर्क कर जानकारी दी थी. उसी आधार पर गुजरात पुलिस की टीम यहां पड़ताल में पहुंची थी. गुजरात पुलिस की टीम में कांस्टेबुल अशोक चिंतामन व रितुराज सिंह भी शामिल थे.
गुमशुदा युवती के मामले की जांच में पहुंची गुजरात पुलिस
– नगर थाने में पीडि़ता समेत यूपी के दो युवकों से की पूछताछ- बालिग पाकर गुजरात पुलिस ने छोड़ दिया तीनों कोसंवाददाता, देवघरगुजरात से गुमशुदा हुई युवती के मामले में छानबीन के लिए बलसार जिले के वारडी थाना की पुलिस टीम एएसआइ तुलसी राम के नेतृत्व में देवघर नगर थाना पहुंची. यहां नगर पुलिस द्वारा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement