वरीय संवाददाता, रांचीदेवघर पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोपी पप्पू खां उर्फ पप्पू अंसारी उर्फ मो तलीम को 23 अक्तूबर को गिरफ्तार किया. देवघर थाना में पप्पू खां के खिलाफ रंगदारी मांगने की प्राथमिकी (कांड संख्या-541/2014) दर्ज है. पप्पू खां नगर विकास विभाग में रुटीन क्लर्क के पद पर पदस्थापित है. देवघर के बेलाबगान निवासी समीर कुमार सिन्हा ने सात अक्तूबर को इस बात की जानकारी सरकार को पत्र लिख कर दी थी. लेकिन सरकार के स्तर पर पप्पू खां के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी थी. रिमांड पर लेगी रांची पुलिसपप्पू खां की गिरफ्तारी की सूचना रांची पुलिस को भी दी गयी है. सुखदेवनगर थाना की पुलिस उसे रिमांड पर लेगी. पुलिस को उसकी तालाश वर्ष 2009 में हुई सामूहिक दुष्कर्म के मामले में है. वर्ष 2009 में सुखदेवनगर थाना क्षेत्र की युवती का अपहरण कर देवघर ले जाया गया था. उसके साथ वहां पर सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी. घटना को लेकर सुखदेवनगर (कोतवाली) थाना में कांड संख्या-123/2009 दर्ज किया गया था. इस मामले में नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान का निजी चालक गणेश यादव भी अभियुक्त है. मंत्री श्री पासवान के द्वारा गणेश यादव की पैरवी पुलिस के बड़े अफसरों से की गयी है.
BREAKING NEWS
नगर विकास विभाग का क्लर्क रंगदारी में गिरफ्तार
वरीय संवाददाता, रांचीदेवघर पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोपी पप्पू खां उर्फ पप्पू अंसारी उर्फ मो तलीम को 23 अक्तूबर को गिरफ्तार किया. देवघर थाना में पप्पू खां के खिलाफ रंगदारी मांगने की प्राथमिकी (कांड संख्या-541/2014) दर्ज है. पप्पू खां नगर विकास विभाग में रुटीन क्लर्क के पद पर पदस्थापित है. देवघर के बेलाबगान निवासी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement