फोटो संख्या ——-अंगरेज की. कैप्सन : विद्युत कार्यालय में विरोध करते ग्रामीण.संवाददाता, देवघरमोहनपुर प्रखंड में करीब एक दर्जन गांव ऐसे हैं जहां का ट्रांसफॉर्मर खराब है अथवा नहीं है. ग्रामीण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने का अनुरोध कर चुके हैं लेकिन, अबतक ग्रामीणों को कोई राहत नहीं मिली है. आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को विद्युत कार्यालय पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय नेता बजरंगी महथा की अगुवाई में ग्रामीणों ने पहले नारेबाजी की, इसके बाद कार्यालय में प्रवेश कर गये. इस वजह से कुछ देर के लिए कार्यालय में कामकाज भी प्रभावित रहा. ग्रामीणों ने कहा कि प्रखंड स्थित मतबाइनडीह, महदेवा, नवाडीह, मोरने, लतासारे, डांड़े, बलजोरा, छोट बहियारी, लोढि़या, रघुनाथपुर, रंगाटांड़, सिंगारडीह, घोघा, बांधडीह, टोला नवाडीह, चितकाठ आदि गांव में बिजली नहीं है. बिजली के अभाव में ग्रामीणों को रोज मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इधर, सहायक अभियंता वीरेंद्र कुमार ने ग्रामीणों को भरोासा दिलाया है कि ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम चल रहा है. अभी ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध नहीं है. ट्रांसफॉर्मर आने के बाद प्राथमिकता के आधार पर ट्रांसफॉर्मर लगा दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
ग्रामीणों ने किया विद्युत कार्यालय में विरोध प्रदर्शन
फोटो संख्या ——-अंगरेज की. कैप्सन : विद्युत कार्यालय में विरोध करते ग्रामीण.संवाददाता, देवघरमोहनपुर प्रखंड में करीब एक दर्जन गांव ऐसे हैं जहां का ट्रांसफॉर्मर खराब है अथवा नहीं है. ग्रामीण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने का अनुरोध कर चुके हैं लेकिन, अबतक ग्रामीणों को कोई राहत नहीं मिली है. आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को विद्युत कार्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement