देवघर: नगर निगम देवघर अंतर्गत विभिन्न जगहों पर नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान दर्जनों योजनाओं का शिलान्यास/उदघाटन करेंगे. इस दौरान मंत्री 4 करोड़ 35 लाख 88 हजार 625 रुपये की योजना का शिलान्यास/उदघाटन करेंगे.
जिसमें पीसीसी सड़क का उदघाटन और जलापूर्ति योजना, आंबेडकर पुस्तकालय निर्माण एवं सौंदर्यीकरण आदि शिलान्यास होगा. इस दौरान देवघर नगर निगम परिसर में जलापूर्ति योजना का ऑन लाइन शिलान्यास भी करेंगे.
120 लाभुकों के बीच रिक्शा वितरण
मंत्री श्री पासवान नगर निगम क्षेत्र के 120 लाभुकों के बीच रिक्शा का वितरण भी करेंगे. ये रिक्शा महेशमारा, रामपुर, छत्तीसी, चंदाजोरी, शखुआ जंगल, छिटकरनीबाग, भंडारकोला, बंधा, चित्ताेलोढ़िया, महेशमारा, रूपसागर, कुरेबा आदि के लाभुकों के बीच बांटा जायेगा.
नयी जलापूर्ति योजना का भी होगा शिलान्यास : कुंडा वार्ड नंबर-35, रतनपुर वार्ड नंबर-01, गोपालपुर वार्ड नं-7, संथाली वार्ड नं-09. उक्त जनकारी नगर आयुक्त एलोइस लकड़ा ने दी.