मोहनपुर थाना क्षेत्र के दुमका रोड स्थित खरगडीहा के पास पुलिस ने दो ट्रक में लोड मवेशी को बरामद किया. एक ट्रक में 21 काड़ा व एक ट्रक में 225 बकरा खचाखच भरा हुआ था. काड़ा व बकरों से भरा ट्रक मोहनपुरहाट से दुमका की ओर ले जाया जा रहा था.
Advertisement
दो ट्रक में लदे मवेशी को पुलिस ने किया बरामद
मोहनपुर थाना क्षेत्र के दुमका रोड स्थित खरगडीहा के पास पुलिस ने दो ट्रक में लोड मवेशी को बरामद किया. एक ट्रक में 21 काड़ा व एक ट्रक में 225 बकरा खचाखच भरा हुआ था. काड़ा व बकरों से भरा ट्रक मोहनपुरहाट से दुमका की ओर ले जाया जा रहा था. गुप्त सूचना पर डीएसपी […]
गुप्त सूचना पर डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में दो डीएसपी समेत कई पुलिस कर्मियों ने ट्रक को खरगडीहा के पास रोका. जबकि काड़ा से भरा एक ट्रक भाग गया. जब्त दोनों ट्रकों में काड़ा व बकरा ठूस-ठूस कर भरा हुआ था. ट्रक में क्षमता से अधिक बकरों को जबरन ठूसा गया था. डीएसपी ने दोनों ट्रकों को जब्त कर मोहनपुर थाना लाया. पुलिस इस मामले में पशु अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. साथ ही वाहन व मवेशी के कागजातों की जांच हो रही है. देर रात तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी. इस कार्रवाई से पशुपालन विभाग के चिकित्सकों के कार्यो पर सवाल उठ रहा है कि आखिर मवेशियों को वाहन में कैसे ठूस-ठूस कर भेजा जा रहा है. ऑन डयूटी पशु चिकित्सक की भूमिका पर सवाल उठ रहा है.
मोहनपुरहाट से होती है पशु तस्करी !
बुधवार को मोहनपुर में लगने वाले साप्ताहिक हाट संताल परगना का सबसे बड़ा पशु का हाट माना जाता है. बताया जाता है कि मोहनपुरहाट से बड़े पैमाने पर पशु की तस्करी की जाती है. मोहनपुर हाट से खरीदे गये गाय, भैंस, काड़ा व बछड़े की तस्करी दुमका व पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश तक होता है. मोहनपुरहाट में बिहार, यूपी व झारखंड के कई जिलों से पशु व्यापारी आते हैं. इसमें सर्वाधिक पशु की खरीदारी पश्चिम बंगाल के व्यापारी करते हैं. बताया जाता है कि प्रत्येक सप्ताह सैकड़ों की संख्या में मोहनपुरहाट से पशु की खरीदारी कर बाहर सप्लाइ की जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement