श्रीमद् लीलानंद (पागल बाबा) उच्च विद्यालय जसीडीह के शिक्षकों सहित विद्यार्थियों ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद (इसरो) के वैज्ञानिकों द्वारा मार्स मिशन के तहत ‘मंगलयान’को बुधवार की सुबह मंगल ग्रह की कक्षा में प्रवेश कराने पर कार्यक्रम कर खुशी का इजहार कर भारतीय वैज्ञानिकों को नमन् किया.
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य संदीप कुमार मिश्र ने भारतीय वैज्ञानिकों की उपलब्धि की चर्चा कर विद्यार्थियों को कई उपयोगी जानकारी दी. साथ ही वैज्ञानिकों से प्रेरित होने की सलाह देते हुए कहा कि भविष्य में इसी प्रकार की उपलब्धि प्राप्त करें. वहीं शिक्षकों सहित विद्यार्थियों ने वैज्ञानिकों के सम्मान में राष्ट्रगान गाकर सलामी दी और मिठाई बांट कर खुशी व्यक्त की.