जसीडीह: देवघर प्रखंड कार्यालय के सभागार में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह दिवस मनाया गया. इस मौके पर ग्रामीण बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कल्याणी चौधरी ने सेविका को बताया कि सरकार की ओर से देश में सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में पोषण सप्ताह के तहत जागरुकता अभियान चलाने आदेश मिला है.
इस अभियान में गर्भवती महिलाओं को खानपान और टीकाकरण की जानकारी देना अवश्यक है. ग्रामीण क्षेत्रों में महिलायें जानकारी के अभाव में समय पर खान पान नहीं होने और टीकाकरण नहीं कराने से बच्चे कुपोषण के शिकार हो जाते हैं.
बच्चों के स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए महिलाओं को समय पर खान-पान व टीकाकरण कराना अति आवश्यक है. महिलाओं को अपने बच्चों को पहला दूध पिलाना चाहिए व छह महीने बाद बच्चों को उपरी आहार देना चाहिए. मौके पर सुपावाइजर प्रियंका कुमारी, शालू कुमारी, मंजूषा व सरिता समेत कई सेविका साहिका थीं.