देवघर: जिले में 42 हजार मनरेगा मजदूरों के भुगतान का रास्ता साफ होने वाला है. देवघर जिले को मनरेगा मद में 17 करोड़ प्राप्त हुआ है. दो दिनों के अंदर एफटीओ सिस्टम से मजदूरों के खाते में राशि भेजी जायेगी. जिले में मनरेगा का आवंटन पिछले दो माह से नियमित नहीं हो रही थी. देवघर में कुल 6.62 करोड़ रुपया मनरेगा मद में बकाया है.
इसमें करीब चार करोड़ रुपया मजदूरी मद में बकाया है. जबकि शेष राशि मेटेरियल मद का है. इससे मनरेगा में काम कर चुके 42 हजार मजदूरों का भुगतान पिछले दो माह से अटका है. यह मनरेगा एक्ट का उल्लंघन है. निमयों के तहत 15 दिनों के अंदर मनरेगा मजदूरों को हर हाल में भुगतान करना है. जिला प्रशासन की ओर से सरकार को 25 करोड़ रुपये डिमांड राशि भेजी गयी थी. उसके एवज में 17 करोड़ रुपये ही प्राप्त हुआ. डीडीसी संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्राप्त 17 करोड़ रुपये से पहले बकाये मजदूरों का भुगतान क्लीयर होगा. उसके बाद ही नया एफटीओ जेनरेट किया जायेगा. इसके लिए सभी बीडीओ को निर्देश दिया जा चुका है. दो दिनों के अंदर सभी मजदूरों को भुगतान ऑन लाइन खाते में कर दी जायेगी.