28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी सुरक्षा व रौब दिखाने के लिए साथ रखता था हथियार

देवघर : निजामत हुसैन रोड में बुधवार की रात मॉल के समीप नगर पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक लायन लिखे बुलेट बाइक के टूल बॉक्स से लोडेड देसी कट्टा बरामद किया. उक्त बुलेट को जब्तकर उसके मालिक बिलासी टाउन निवासी वी प्रणव उर्फ विक्की सिंह को गिरफ्तार किया. उधर, दूसरी घटना में कुंडा थाने […]

देवघर : निजामत हुसैन रोड में बुधवार की रात मॉल के समीप नगर पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक लायन लिखे बुलेट बाइक के टूल बॉक्स से लोडेड देसी कट्टा बरामद किया. उक्त बुलेट को जब्तकर उसके मालिक बिलासी टाउन निवासी वी प्रणव उर्फ विक्की सिंह को गिरफ्तार किया. उधर, दूसरी घटना में कुंडा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के चित्तोलोढ़िया से एक देसी पिस्तौल के साथ किशोर को पकड़ा.

जबकि, वहां कुंडा पुलिस के पहुंचने के पूर्व उसका सहयोगी एक युवक फरार हो गया. दोनों मामलों में अनुमंडल पुलिस कार्यालय में गुरुवार दोपहर पत्रकार वार्ता आयोजित की गयी. एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार शाम में नगर थाना क्षेत्र में गश्ती कर रहे एएसआइ संजय कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली कि एक लायन लिखा बुलेट अवैध आग्नेयास्त्र के साथ घूम रहा है.

इसी सूचना पर उनलोगों ने मदरसा के समीप छापेमारी की. लायन लिखे बुलेट को खड़ा पाया. उसकी घेराबंदी कर पुलिस खड़ी थी. वहां चालक आया तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया. एसडीपीओ के मुताबिक बुलेट चालक वी प्रणव उर्फ विक्की सहारा एजेंट है. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि अवैध हथियार वह अपनी सुरक्षा व रौब जमाने के लिए साथ में रखता है.

एएसआइ शर्मा की शिकायत पर नगर पुलिस ने विक्की को कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उसके पास से पुलिस को एक मल्टीमीडिया मोबाइल सेट भी मिला है. एसडीपीओ ने बताया कि दूसरे मामले में कुंडा पुलिस ने चितोलोढ़िया में एक अवैध पिस्तौल के साथ किशोर को निरुद्ध किया.

उसके साथ बिहार के जयपुर थाने का भी एक युवक मौजूद था, जो फरार हो गया. फिलहाल उसके मोबाइल लोकेशन पुलिस को बिहार के लखीसराय जिले में आ रहा है. उस आधार पर नगर व कुंडा थाने की एक संयुक्त छापेमारी टीम को बिहार भेजा गया. इस मामले को लेकर भी कुंडा थाने में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही है. प्रेस वार्ता में कुंडा थाना प्रभारी खद्दी कुजूर सहित नगर थाने के एसआइ लक्ख्मी प्रसाद मंडल, पीएसआइ रवि कुमार, एएसआइ रामानुज सिंह व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें