19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वाचल एक्सप्रेस में डाका

देवघर/जसीडीह: जसीडीह-झाझा रेलखंड स्थित तुलसीटांड़-लाहाबन के बीच सशस्त्र अपराधियों ने 15047 अप हावड़ा-गोरखपुर पूर्वाचल एक्सप्रेस को रोक कर डकैती की घटना को अंजाम दिया. लगभग 20 से 25 की संख्या में आये अपराधियों ने ए-1 व बी 1 एसी कोच में यात्रियों से लाखों की लूटपाट की. लगभग डेढ़ घंटे तक अपराधियों उत्पात मचाया. डकैती […]

देवघर/जसीडीह: जसीडीह-झाझा रेलखंड स्थित तुलसीटांड़-लाहाबन के बीच सशस्त्र अपराधियों ने 15047 अप हावड़ा-गोरखपुर पूर्वाचल एक्सप्रेस को रोक कर डकैती की घटना को अंजाम दिया. लगभग 20 से 25 की संख्या में आये अपराधियों ने ए-1 व बी 1 एसी कोच में यात्रियों से लाखों की लूटपाट की. लगभग डेढ़ घंटे तक अपराधियों उत्पात मचाया. डकैती की घटना का विरोध करने पर एक आरपीएफ के एएसआइ जो गोरखपुर छुट्टी जा रहे थे, उसे अपराधियों ने चाकू मार कर घायल कर दिया. इसके अलावा दर्जनों यात्रियों के साथ अपराधियों ने मारपीट की. ट्रेन रोक कर की डकैती

मिली जानकारी के अनुसार जसीडीह जंक्शन से पूर्वाचल एक्सप्रेस 20.45 बजे खुली. लगभग 20.55 बजे तुलसीटांड़ पास करने के बाद ट्रेन लाहाबन से पहले ही रुक गयी. देखते ही देखते एसी बॉगी में धड़ा-धड़ 20 से 25 की संख्या में अपराधी घुस आये. सभी के हाथ में आर्म्स, चाकू व अन्य हथियार था. सभी से अपराधी लूट-पाट करने लगे. आसनसोल में पदस्थापित आरपीएफ के एक एएसआइ बीबी यादव ने जब विरोध किया तो अपराधियों ने उन्हें चाकू मारकर घायल कर दिया. इस दरम्यान दर्जनों यात्रियों को अपराधियों ने पीटा. जिससे कई जख्मी भी हो गये.

डेढ़ घंटे ट्रेन रही अपराधियों के कब्जे में
20.55 बजे से 22.45 बजे तक ट्रेन तुलसीटांड़ और लाहाबन स्टेशन के बीच पूर्वाचल एक्सप्रेस अपराधियों के कब्जे में रहा. न सिर्फ यात्रियों को उन लोगों ने पीटा, बल्कि कुछ सशस्त्र अपराधी इंजन में ड्राइवर में घुस आये और ड्राइवर के साथ मारपीट की.

जसीडीह जीआरपी/आरपीएफ टीम पहुंची तब ट्रेन को रवाना किया
सूचना मिलने के बाद जसीडीह जीआरपी और आरपीएफ की टीम पूरी तैयारी के साथ लाहाबन स्टेशन पहुंचे. लेकिन बाद का इलाका जंगली है और नक्सल प्रभावित होने के कारण पुलिस टीम संभल-संभल कर आगे बढ़ी. काफी मशक्कत के बाद पुलिस डेढ़ घंटे बाद ट्रेन के पास पहुंची. तब अपराधी डकैती की घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे. पुलिस ने उसके बाद ट्रेन को झाझा की ओर रवाना करवाया.

घायल आसनसोल के एएसआइ को देवघर लाया गया
उधर, मिली जानकारी के अनुसार घायल आसनसोल के आरपीएफ एएसआइ की स्थिति चाकू लगने से गंभीर है. उसे रास्ते में ही डाउन ट्रेन से देवघर लाया गया. यहां इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. अब झाझा स्टेशन पहुंचने के बाद ही मामला दर्ज किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें