मधुपुर : रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर सिग्नल के निकट रेल पोल संख्या 291/16-17 के बीच ट्रेन से कटकर 60 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की सुबह के करीब सात बजे की है. वृद्धा का शव रेलवे ट्रैक पर पड़े होने की सूचना की-मैन मनोज कुमार ने स्टेशन प्रबंधक व अन्य को सुबह साढ़े सात बजे दे दी.
इसके बाद भी महिला का शव उठाने रेल प्रशासन से कोई नहीं पहुंचा. दोपहर एक बजे तक घटनास्थल पर ही शव पड़ा रहा. रेल पुलिस को घटनास्थल पर जाने में छह घंटे का समय लग गया. इस बीच अप रेलवे लाइन पर धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, आसनसोल-झाझा इएमयू के अलावा कई मालगाड़ी शव के ऊपर से गुजरती रही.
घटनास्थल पर दोपहर को करीब एक बजे रेल पुलिस के एएसआइ रंजीत गौंड, रामप्रवेश तिवारी व आरपीएफ के भी अधिकारी पहुंचे और मामले की छानबीन की. इसके बाद रेलवे ट्रैक के बीच पड़े शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया गया है. घटना को लेकर रेल थाना में यूडी का एक मामला दर्ज किया गया है.