ढ़ाकोडीह गांव का रहनेवाला था मृतक नरेश पौद्दार, स्कूलों में करता था कपड़ा सप्लाई
Advertisement
चरकीपहाड़ी आदिवासी टोला में तालाब से अधेड़ का शव बरामद
ढ़ाकोडीह गांव का रहनेवाला था मृतक नरेश पौद्दार, स्कूलों में करता था कपड़ा सप्लाई साक्ष्य छिपाने के लिए शव फेंक दिया था तालाब में देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र के चरकीपहाड़ी आदिवासी टोला के समीप तालाब से पुलिस ने एक अधेड़ का शव बरामद किया है. उसकी पहचान उसी थाना क्षेत्र के ढ़ाकोडीह गांव निवासी […]
साक्ष्य छिपाने के लिए शव फेंक दिया था तालाब में
देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र के चरकीपहाड़ी आदिवासी टोला के समीप तालाब से पुलिस ने एक अधेड़ का शव बरामद किया है. उसकी पहचान उसी थाना क्षेत्र के ढ़ाकोडीह गांव निवासी नरेश पौद्दार के रूप में की गयी है. परिजनों ने आशंका जाहिर की है कि किसी ने विषैला पदार्थ खिलाकर उसकी हत्या कर दी और साक्ष्य छिपाने के लिए उसका शव तालाब में फेंक दिया.
तालाब के मेढ़ पर लगी उसकी बाइक भी पुलिस ने बरामद की है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजनों द्वारा कोई लिखित शिकायत कुंडा थाने में नहीं दी गयी है. मृतक की बायीं कलाई में नीला दाग व नाक से झाग निकला हुआ मिला है.
परिजनों के मुताबिक, नरेश स्कूलों में कपड़ा सप्लाई करने का काम करता था. गुरुवार सुबह भी रोज की तरह वह घर से निकला था, किंतु रात तक घर नहीं लाैटा. खोजबीन के बाद परिजनों को रात में उसके बारे में कोई पता नहीं चल सका. सुबह में किसी ने उसकी बाइक तालाब के पास देखकर परिजनों को सूचित किया.
इसके बाद परिजन वहां पहुंचे, तो तालाब में उसका शव देख कुंडा थाने को सूचित किया. इसके बाद कुंडा थाना प्रभारी खद्दी कुजूर पुलिस बलों के साथ पहुंचे और नरेश का शव तालाब से निकलवाकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के बड़े भाई तुलसी पौद्दार का कहना है कि घटना के पीछे किसका हाथ है, बता पाने में फिलहाल सक्षम नहीं हैं.
परिजनों ने यह भी कहा है कि 42 साल से उनलोगों का जमीन विवाद चल रहा है. कुंडा थाना प्रभारी के मुताबिक परिजनों ने नरेश के शव का अंतिम संस्कार कर लौटने के बाद शिकायत देने की बात कही है. समाचार लिखे जाने तक कुंडा थाने की पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement