मोहनपुर : रिखिया थाना क्षेत्र के बंधा निवासी सरिता देवी ने तीन लोगों के खिलाफ थाना में एक आवेदन देकर घर से 19,500 रुपये की छिनतई का मामला दर्ज कराया है. सरिता ने बताया कि मंगलवार की शाम को तीन व्यक्ति ने घर का दरवाजा खटखटाया.
दरवाजा खोलने पर तीनों बिजली का मीटर चेक करने की बात कहकर अंदर घुस गये. इसी बीच एक व्यक्ति ने मुंह दबा दिया व हल्ला करने पर जान से मारने की धमकी दी. लोगों ने कहा कि तुम्हारे समधी ने जो पैसा दिया है वह कहां रखा है. इसी बीच उनमें से एक ने कमरे में रखे अटैची से पैसे निकाल लिये व फरार हो गया.