27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार आरोपितों ने कोर्ट में किया सरेंडर

देवघर : सीडीह थाना क्षेत्र के शंकरी गांव में पीट-पीट कर रिटायर्ड नेवी मैन दिवाकर झा को मार डालने के मामले में शुक्रवार को चार आरोपितों ने कोर्ट में सरेंडर किया. पुलिस दबिश के कारण इस मामले के नामजद आरोपितों निताई रवानी उर्फ निताई राम, मनु रवानी, श्याम रवानी व बबुआ रवानी उर्फ बाबू राम […]

देवघर : सीडीह थाना क्षेत्र के शंकरी गांव में पीट-पीट कर रिटायर्ड नेवी मैन दिवाकर झा को मार डालने के मामले में शुक्रवार को चार आरोपितों ने कोर्ट में सरेंडर किया.

पुलिस दबिश के कारण इस मामले के नामजद आरोपितों निताई रवानी उर्फ निताई राम, मनु रवानी, श्याम रवानी व बबुआ रवानी उर्फ बाबू राम ने कोर्ट पहुंच कर सरेंडर किया. कोर्ट ने इन लोगों को सुनने के पश्चात न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

लगातार पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी चला रखी थी. इस मामले में जसीडीह पुलिस ने दो नामजद आरोपितों धनंजय वर्मा उर्फ धनंजय रवानी और संदीप रवानी उर्फ छोटू रवानी को गिरफ्तार कर घटना के दूसरे दिन ही जेल भेजा था. बाकी पांच नामजद राजू रवानी, सरस्वती देवी, मनोज रवानी, प्रमोद रवानी, सगदाहा निवासी भैरव रवानी अब भी फरार हैं.

इस मामले की प्राथमिकी में जिक्र है कि शंकरी मौजा में बिहार अंतर्गत बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के कोठिया निवासी (वर्तमान कुमुदनी घोष रोड बरमसिया में रहने वाले) रिटायर्ड नेवी मेन दिवाकर झा की पांच एकड़ 31 डिसमील जमीन थी. उक्त जमीन नेवी से रिटायर्ड होने पर दिवाकर झा को सरकार द्वारा आवंटित हुआ था.

उसी जमीन पर चल रहे मकान निर्माण कार्य की देख-रेख व व्यवस्था में दिवाकर के साथ सुनील व कुंडा मोड़ निवासी सिकंदर खान 25 जुलाई की सुबह आठ बजे आये थे. शुक्रवार को भवन निर्माण कार्य समाप्त होने पर तीनों विचार-विमर्श कर रहे थे. साथ में बालू सप्लाइ करने वाला कुशमाहा निवासी सन्नी देव भी था.

शाम करीब सात आरोपितों ने अपने-अपने हाथों में रड, लाठी, तलवार लिये अचानक हमला बोल दिया. इस दौरान दिवाकर झा की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी. वहीं आक्रोशित लोगों ने उनकी आइटेन कार (जेएच-15एफ 6930) को भी फूंक दिया था. मामले में 11 नामजद और 35-40 अज्ञात को आरोपित बनाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें