19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठनका गिरने से मधुपुर में फुटबॉल खेल रहे छात्र व पालोजोरी में युवक की मौत

मधुपुर/पालोजोरी : रविवार को एक बार फिर अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में आकाशीय बिजली का कहर टूटा. शाम को हुए पानी-बारिश के बीच ठनका की चपेट में आने से दो व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं तीन मवेशी भी मर गये. मधुपुर के बावनबीघा कोल टोला के निकट मैदान में फुटबॉल खेल रहे इंटरमीडिएट की […]

मधुपुर/पालोजोरी : रविवार को एक बार फिर अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में आकाशीय बिजली का कहर टूटा. शाम को हुए पानी-बारिश के बीच ठनका की चपेट में आने से दो व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं तीन मवेशी भी मर गये. मधुपुर के बावनबीघा कोल टोला के निकट मैदान में फुटबॉल खेल रहे इंटरमीडिएट की छात्र सुनील कोल (18) की वज्रपात से रविवार को मौत हो गयी. बताया जाता है कि सुनील अपने दोस्तों के साथ निकट के ही मैदान में फुटबॉल खेल रहा था. इसी दौरान तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गयी. सभी लोग मैदान से घर की ओर भागने लगे.

इसी क्रम में अचानक वज्रपात हुई. जिसकी चपेट में सुनील आ गया. वज्रपात से सुनील के शरीर व कपड़े से धुआं निकलने लगा. घटना के बाद अफरा-तफरी फैल गयी. फुटबॉल खेल रहे दोस्तों व घरवालों ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद सुनील के माता-पिता समेत परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि सुनील चार भाई व एक बहन पर तीसरे नंबर की संतान था. उसके पिता श्याम लाल कोल बावन बीघा के चाणक्या बीएड कॉलेज में चतुर्थ वर्गीय कर्मी है. सूचना मिलते ही श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार भी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया.
उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेजने के लिए वाहन की भी व्यवस्था कराया. साथ ही उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को सरकार की ओर से मिलने वाला चार लाख की सहायता राशि वे जल्द से जल्द दिलायेंगे. मौके पर एसडीओ योगेंद्र प्रसाद, इंस्पेक्टर इंचार्ज सत्येंद्र प्रसाद, एएसआई शशि भूषण राय, निरंजन सिंह, गोपी पासवान, शौकत खान आिद मौजूद थे.
पालोजोरी में भैंस चरा था महावीर, तभी गिरा ठनका
पालोजोरी के खागा थाना क्षेत्र के उपरबंधा गांव में वज्रपात से महावीर बाउरी (32) पिता-अंगद बाउरी की मौत हो गयी. महावीर बाउरी गांव के पास स्थित मिसिर पोखर में भैंस की पीठ पर बैठकर उसे चरा रहा था. इसी दौरान शाम के समय वज्रपात हुुआ, जिसकी चपेट में आने से महावीर व उसके भैंस की मौत हो गई. सूचना मिलते ही खागा थाना प्रभारी जेएन सिंह ने शव को कब्जे में लेकर थाना लाये. वहीं, इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
सूचना मिलते ही कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने सांत्वना देते हुए वेतन मद से आर्थिक मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया. वहीं, खागा मुखिया गुपीन रजवार तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें