देवघर : नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइन मुहल्ले की रहनेवाली उषा देवी ने सीजेएम की अदालत में शिकायतवाद दाखिल कर न्याय की गुहार लगायी है. इस मामले में बरमसिया कुमुदिनी घोष रोड निवासी अर्चना कुमारी व अशोक वर्णवाल को आरोपित किया है.
कहा है कि परिवादिनी के पति ने बीमा की पॉलिसी आरोपितों के माध्यम से ली है जिसमें 35 हजार रुपये जमा करने दी थी. पैसों की जमा रसीद मांगने पर मारपीट की व गले से सोने की सीकड़ी छीन ली. इसकी कीमत 45 हजार आंकी गयी है. घटना के संबंध में थाना में शिकायत दर्ज नहीं करने पर कोर्ट में केस की है.