देवघर : बैजनाथपुर पावर सब स्टेशन अंतर्गत 11 केवी इंडस्ट्रीयल फीडर, बैजनाथपुर दो नंबर व मोहनपुर फीडर में शुक्रवार को कई घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इस क्रम में 11 केवी इंडस्ट्रीयल फीडर सुबह 10 बजे से एक बजे तक पूरी तरह से आपूर्ति बंद रहेगी.
वहीं बैजनाथपुर दो नंबर फीडर 10 बजे से एक बजे तक आंशिक रूप से बाधित रहेगी. जबकि मोहनपुर क्षेत्र में 10.30 बजे से 11.30 बजे तक बंधा बायपास क्षेत्र में यूजी केबल का काम होगा. इन सबके अलावा सत्संग फीडर में पिछले दो दिनों की तरह 11 बजे से तीन बजे तक केबुल चार्ज व कनेक्टिविटी के कारण आपूर्ति बाधित रहेगी. यह जानकारी विद्युत एई राजकमल ने दी.