मधुपुर : गिरिडीह-मधुुपुर एनएच पर पहाड़पुर पावर ग्रिड के समीप ट्रक-बाइक के भिड़ंत में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बताया जाता है कि ट्रक (जेएच 01एई/ 1511) सीमेंट लेकर सिंदरी से गिरिडीह होते हुए मधुपुर की ओर आ रहा था.
Advertisement
बाइक से भिड़ा ट्रक, तीन घायल, हालत गंभीर
मधुपुर : गिरिडीह-मधुुपुर एनएच पर पहाड़पुर पावर ग्रिड के समीप ट्रक-बाइक के भिड़ंत में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बताया जाता है कि ट्रक (जेएच 01एई/ 1511) सीमेंट लेकर सिंदरी से गिरिडीह होते हुए मधुपुर की ओर आ रहा था. जबकि अपाचे बाइक पर सवार तीन युवक मधुपुर से गिरिडीह […]
जबकि अपाचे बाइक पर सवार तीन युवक मधुपुर से गिरिडीह की ओर सुग्गा पहाड़ी पंचायत के आस्ता गांव जा रहे थे. इसी दौरान पहाड़पुर के निकट बाइक सवार सड़क के बीचोबीच स्थित एक गड्ढे से बचने के प्रयास में ट्रक के किनारे से टकरा गयी. घटना में बाइक सवार तीनों युवक गिर गये और गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
घायलों की पहचान समालुउद्दीन अंसारी, रियाज अंसारी व आफताब अंसारी के रूप में किया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मधुपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में दाखिल कराया. प्रारंभिक इलाज के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया है.
इलाज के खर्च के लिए किया जाम
इधर, घटना के बाद आसपास के ग्रामीण व घायल के परिजनों ने घटना स्थल पर पहुंचकर जमकर हो हंगामा किया. घायलों के इलाज के लिए मुआवजे की मांग पर लोग अड़े रहे. सीओ मनीष रंजन व इंस्पेक्टर इंचार्ज सत्येंद्र प्रसाद आदि ने भीड़ को कई बार समझाया.
लेकिन वे लोग ट्रक को थाना लाने नहीं दिया. तीन-चार घंटे के बाद अंतत: ट्रक को सुग्गापहाड़ी टू के मुखिया मो कलाम के जिम्मे में उसके गांव में छोड़ दिया गया और पुलिस वापस लौट आयी.
ग्रामीणों की मांग थी कि इलाज का खर्च देने के बाद भी ट्रक को पुलिस ले जाये. मौके पर एएसआइ एनके सिंह, सीडी साव, शंभु राय, जमशेद आलम, संजय सिंह, शशि भूषण राय के अलावा मुखिया कलाम, सदरे आलम, विनोद यादव, पूर्व मुखिया सफाउद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement