देवघर : विदेश की यात्रा के लिए पासपोर्ट बनाना अब गोड्डा में भी सुलभ हो पायेगा. गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में दूसरा पासपोर्ट सेवा केंद्र देवघर के बाद अब गोड्डा में खुलने जा रहा है. गोड्डा में पासपोर्ट सेवा केंद्र दूसरे चरण में खोला जायेगा. यह जानकारी विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे को पत्र भेजकर दी है.
सांसद डॉ दुबे के मांग पर विदेश मंत्री डॉ जयशंकर ने स्वयं पत्र भेजकर कहा है कि पहले चरण सभी लोकसभा में एक-एक पासपोर्ट सेवा केंद्र खोला गया है, जिसमें देवघर पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट सेवा केंद्र 2017 में खुल चुका है. गोड्डा में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने के प्रस्ताव पर निश्चित रुप से आपकी बातों को माना जायेगा व दूसरे चरण में गोड्डा में पासपोर्ट सेवा केंद्र खेला जायेगा. पासपोर्ट केंद्र खोलने से संबंधित प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.