Advertisement
देवघर : ओटी में च्यवनप्राश के डिब्बे में रखी थी कैंची, पेपर पर कॉटन व सीरिज
क्लिनिक की जांच करने पहुंची पुलिस ने देखी देवघर : देवघर के नगर थानांतर्गत सुभाष चौक के समीप कास्टर टाउन मोहल्ला स्थित संजना क्लिनिक में हुई घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की. जब पुलिस क्लिनिक के अंदर गयी, तो बड़ी लापरवाही सामने आयी. संजना क्लिनिक एक आवासीय घर में जैसे-तैसे चलाया […]
क्लिनिक की जांच करने पहुंची पुलिस ने देखी
देवघर : देवघर के नगर थानांतर्गत सुभाष चौक के समीप कास्टर टाउन मोहल्ला स्थित संजना क्लिनिक में हुई घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की. जब पुलिस क्लिनिक के अंदर गयी, तो बड़ी लापरवाही सामने आयी. संजना क्लिनिक एक आवासीय घर में जैसे-तैसे चलाया जा रहा था.
घर के किचन को ही ओटी बना दिया गया था. क्लिनिक के बाहर की दीवार पर लिखे डॉक्टरों के नाम व डिग्री से पता चल रहा था कि क्लिनिक में कोई सर्जन व महिला डॉक्टर नहीं है. क्लिनिक संचालक डॉ केडी दास ने अपने नाम के नीचे फिजिशियन लिखा हुआ है. फिर भी ऑपरेशन किया. क्लिनिक का रजिस्ट्रेशन है या नहीं, इस बारे में बताने वाला वहां कोई मौजूद नहीं था.
क्लिनिक की जांच में यह सामने आया कि च्यवनप्राश के डिब्बे में ऑपरेशन सीजर (कैंची) रखा था. वहीं, ओटी में हाइजीन का कोई भी ध्यान नहीं रखा गया है. ओटी में न्यूजपेपर बिछा कर कॉटन, सीरिंज, टॉर्च, इंजेक्शन की शीशी व ऑपरेशन में उपयोग में लायी जाने वाले अन्य सामान रखे गये हैं.
ओटी का हाल बदहाल : न्यूज पेपर बिछा रखा था सामान
परिवार की जुबानी, लापरवाही की कहानी
जसीडीह थाना क्षेत्र के दोरही गांव निवासी लाल गोविंद पंडित की पत्नी कुल्फी देवी बीमार थी. उसे संजना क्लिनिक में भर्ती कराया गया था. परिवार के मदन कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम पांच बजे महिला के बच्चेदानी का ऑपरेशन किया गया. देर रात तक मरीज को होश नहीं आया. हम लोगों ने जब डॉक्टर ने पूछताछ की, तो बताया गया कि कुछ देर बाद होश आ जायेगी. इस बीच पीड़िता ने एक बार जोर से आवाज लगायी.
उसके बाद शांत पड़ गयी. इसके बाद दोबारा डॉक्टर नहीं आये. वहीं, नर्सिंग होम के कर्मी ने बताया कि तबीयत कुछ खराब है. उसे कुंडा स्थित डॉ संजय के अस्पताल में ले जाइये. स्टाफ ने एक टेंपो भी कर दिया. इधर, महिला की शरीर में कोई गतिविधि नहीं देख कर परिजनों को शक हुआ. इसी बीच क्लिनिक के सभी कर्मी भाग गये. हमलोगों को डेड सर्टिफिकेट तक नहीं दिया. थाना प्रभारी ने कहा : डॉक्टर व स्टाफ अभी फरार हैं. पूरे मामले की गहरायी से जांच की जा रही है. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement