देवघर : झारखंड के दो सांसद पीएसी (मेंबर टू द कमेटी द पब्लिक अकाउंट्स) चुने गये हैं. 15 सदस्यीय कमेटी में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा को शामिल किया गया है.
यह कमेटी 30 अप्रैल 2015 तक के लिए गठित हुई है. इसके लिए सांसदों में से नॉमिनेशन मांगा गया था. आठ जुलाई तक नॉमिनेशन करना था. इस अवधि तक कुल 20 सांसदों ने इस कमेटी में शामिल होने के लिए अपना नामांकन किया जिसमें से पांच सांसदों ने अपना नाम वापस ले लिया.
शेष 15 सांसदों को कमेटी का मेंबर घोषित कर दिया गया. इन दोनों के अलावा 13 और सांसद इस कमेटी में शामिल किये गये हैं, जिसमें : एसएस अहलुवालिया, सुदीप बंदोपाध्याय, रंजीत सिंह ब्रह्मपूरा, गजानन कृतिकार, भारत्रुहरि महताब, रमेश पोखरियाल निशंक, नीफलू रियो, राजीव प्रताप रूढ़ी, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, कीर्ति सौम्या, अनुराग ठाकुर, डॉ एम थंबीदुरैई, केवी थॉमस आदि शामिल हैं.