देवघर: डबल मर्डर मिस्ट्री में तफतीश के लिए सीबीआइ की टीम गुरुवार को सदर अस्पताल पहुंची. दोनों मृतका रोशनी व रश्मि (काल्पनिक नाम) के पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जानकारी सदर अस्पताल के डीएस डॉक्टर सोबान मुमरू से ली.
कई बिंदुओं पर उनसे काफी देर तक विचार-विमर्श किया. वहीं दोनों शव के पोस्टमार्टम करने वाले मेडिकल बोर्ड के तीनों डॉक्टरों के नाम जानने के बाद वर्तमान में वे कहां हैं, इसकी भी जानकारी ली. इसके बाद पोस्टमार्टम में शामिल कर्मी पोचू राम को भी पूछताछ के लिए सीबीआइ कैंप कार्यालय सिंचाई अतिथिशाला ले गयी. वहां करीब आधे घंटे तक सीबीआइ की महिला अधिकारी समेत करीब आधे दर्जन अधिकारियों ने पोचू से पूछताछ की.
दोनों मृतका के गायब कपड़े के बारे में पूछा: पोचू राम से सीबीआइ अधिकारियों ने दोनों मृतका रश्मि व रोशनी के गायब कपड़े के बारे में पूछताछ की. पोचू ने सीबीआइ टीम को जानकारी दी है कि उस वक्त मृतका के कपड़े पुलिस ने रिसीव किया था. इसके बाद उसे कुछ पता नहीं है.
कपड़े रिसीव करने वाले पुलिस को खोजेगी सीबीआइ : अब सीबीआइ की टीम दोनों मृतका के कपड़े रिसीव करने वाले पुलिस को खोजेगी. सूत्रों की मानें तो इस संबंध में सीबीआइ की टीम पहले यह पता करेगी कि उस वक्त किस-किस थाने के पुलिस पदाधिकारी व जवान पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद थे. इसके बाद उन सभी अधिकारियों व पुलिस कर्मियों से भी सीबीआइ टीम पूछताछ करेगी.
पोस्टमार्टम टीम के डॉक्टरों से भी हो सकती है पूछताछ : रश्मि व रोशनी का पोस्टमार्टम करने वाली मेडिकल टीम के तीनों डॉक्टरों से सीबीआइ टीम पूछताछ कर सकती है. बताया जाता है कि दोनों शव का पोस्टमार्टम उस वक्त के तत्कालीन डीएस डॉ सुरेश प्रसाद सिन्हा के नेतृत्व में गठित तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने किया था. टीम में सजर्न डॉक्टर रंजन सिन्हा व फिजिसियन डॉक्टर बीपी सिंह भी थे. डीएस व सजर्न डॉ सिन्हा का यहां से तबादला हो गया है. वहीं डॉ बीपी सिंह सदर अस्पताल में ही कार्यरत हैं.