21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंदियों को किया गया जागरूक

देवघर: मंडल कारा परिसर स्थित इग्नू के विशेष अध्ययन केंद्र में गुरुवार को बंदियों के बीच जागरुकता कार्यक्रम सह प्रवेश शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अनिल कुमार मिश्र ने बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि 2013 में यह केंद्र खुला है. इस केंद्र के माध्यम से बंदी […]

देवघर: मंडल कारा परिसर स्थित इग्नू के विशेष अध्ययन केंद्र में गुरुवार को बंदियों के बीच जागरुकता कार्यक्रम सह प्रवेश शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अनिल कुमार मिश्र ने बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि 2013 में यह केंद्र खुला है. इस केंद्र के माध्यम से बंदी कला में स्नातक, बीपीपी, सीएफएन, सीएचआर, सीएनसीसी व सीयूएल कार्यक्रम में दाखिला ले सकते हैं.

बंदियों को नामांकन व परीक्षा शुल्क नहीं लगता है. अध्ययन सामग्री भी नि:शुल्क मुहैया करायी जाती है. उन्होंने कहा कि उत्साहवर्धन व प्रवेश शिविर का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक बंदियों को इग्नू के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रोत्साहित करना है. केंद्र में अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ने पर अन्य नये कोर्स की शुरुआत की जायेगी. सबसे पहले इग्नू का केंद्र तिहाड़ जेल में खुला था. फिलहाल देशभर के 60 जेलों में इग्नू का विशेष केंद्र संचालित है.

मंडल कारा के अलावा केंद्रीय कारा दुमका में विशेष केंद्र चल रहा है. 2015 तक गोड्डा, जामताड़ा, साहिबगंज, पाकुड़ व गिरिडीह कारा में भी विशेष अध्ययन केंद्र खुलेगा. मंडल कारा के अध्ययन केंद्र में एएस कॉलेज के काउंसेलर को भेजा जायेगा. यह योजना बंदियों को मुख्य धारा से जोड़ने में कारगर साबित हो रहा है.

सहायक कुल सचिव कमलकांत सहाय ने इग्नू की शिक्षण पद्धति के बारे में विस्तार से जानकारी दी. काराधीक्षक हामिद अख्तर ने कहा कि आरंभ में करीब 45 बंदियों ने दाखिला कराया था. 2013 में 20 बंदियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था, जिसमें 19 बंदी सफल हुए. 2014 में 22 बंदियों ने बीपीपी की परीक्षा दी है, रिजल्ट अब तक नहीं निकला है. वहीं उर्दू के सर्टिफिकेट कोर्स में 15 बंदियों का नामांकन था, जिसमें 12 ने परीक्षा दी है. मौके पर बंदी रुप चंद्र मिश्र ने अपने अनुभव की जानकारी दी. वहीं कार्यक्रम में मंडल कारा अध्ययन केंद्र के शिक्षक ओंकार सुधांशु समेत बंदी रविशंकर, अमन सिद्दीकी, राजेश महतो व दिलीप यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें