22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांवरिया पथ पर आस्था की केसरियामय कतार

देवघर :सावन की तीसरी सोमवारी को बाबा बैद्यनाथधाम में उमड़ी अप्रत्याशित भीड़ का नजारा रविवार रात से ही कांवरिया पथ पर दिखने लगा था. कांवरिया पथ में रात से सोमवार सुबह 10 बजे तक एक जैसी भीड़ रही. सुल्तानगंज से कांवरियों का हुजूम दुम्मा में प्रवेश करता रहा. तीसरी सोमवारी को सबसे अधिक 210 कांवरिये […]

देवघर :सावन की तीसरी सोमवारी को बाबा बैद्यनाथधाम में उमड़ी अप्रत्याशित भीड़ का नजारा रविवार रात से ही कांवरिया पथ पर दिखने लगा था. कांवरिया पथ में रात से सोमवार सुबह 10 बजे तक एक जैसी भीड़ रही. सुल्तानगंज से कांवरियों का हुजूम दुम्मा में प्रवेश करता रहा. तीसरी सोमवारी को सबसे अधिक 210 कांवरिये हर मिनट दुम्मा गेट में प्रवेश कर रहे थे.

सुबह चार बजे से 10 बजे तक हर घंटे साढ़े चार हजार से सात हजार कांवरिये दुम्मा गेट में प्रवेश कर रहे थे. भीड़ की वजह से दुम्मा टोल गेट में तीसरी सोमवारी को भी बगैर फोटोग्राफी व रजिस्ट्रेशन के सीधे कांवरिये को प्रवेश कार्ड दिया गया.

कड़ी धूप में भी कांवरिये व डाक बम में पूरा उत्साह रहा. दुम्मा पहुंचते ही बोल बम के जयकारे व उत्साह के साथ भक्त बाबा नगरी की ओर बढ़ते रहे. भीड़ नियंत्रित करने के लिए दुम्मा में सांस्कृतिक कार्यक्रम व सूचना प्रसारण केंद्र में एनाउंसमेंट दिन भर चलता रहा. दुम्मा पहुंचने के बाद तीसरी सोमवारी व नागपंचमी में जलार्पण को लेकर कांवरियों में इतना उत्साह था कि प्रशासनिक आग्रह के बाद भी अधिकांश कांवरिये होल्डिंग प्वाइंट में नहीं रुक रहे थे. रफ्तार के साथ बाबा नगरी की ओर चल रहे थे व होल्डिंग प्वाइंट का पंडाल पूरा नहीं भरा था.

कांवरियों की इस रफ्तार में सुबह 10 बजे के बाद थोड़ी कमी आयी. जिसके बाद पुलिस-प्रशासन ने राहत की सांस ली. दुम्मा, सोमनाथ भवन व खिजुरिया ओपी से कांवरिया पथ की भीड़ की पल-पल की सूचना कंट्रोल रूम को दी जा रही थी. दुम्मा से बिहार के गोड़ियारी से निकलने वाली भीड़ की रिपोर्ट भी पल-पल ली जा रही थी. इंद्र वर्षा समेत सेवा शिविरों से भी कांवरिये को राहत मिल रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें