19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शनिवार को कांवरियों की तादाद कम रविवार को जारी रहेगा शीघ्रदर्शनम

देवघर : श्रावणी मेले के 18वें दिन शनिवार को भक्तों की तादाद काफी कम रही. अहले सुबह पट खुलने तक शिवभक्तों की कतार चार किमी बीएड कॉलेज तक लगी थी. पट खुलते ही जलार्पण शुरू होने के बाद भक्तों की कतार सिमटती चली गयी. सुबह दस बजे के बाद रूटलाइन में कांवरियों की संख्या में […]

देवघर : श्रावणी मेले के 18वें दिन शनिवार को भक्तों की तादाद काफी कम रही. अहले सुबह पट खुलने तक शिवभक्तों की कतार चार किमी बीएड कॉलेज तक लगी थी. पट खुलते ही जलार्पण शुरू होने के बाद भक्तों की कतार सिमटती चली गयी. सुबह दस बजे के बाद रूटलाइन में कांवरियों की संख्या में कमी देखी गयी. जिस कारण कांवरियों ने भी सुलभ जलार्पण किया व प्रशासन को भी काफी राहत मिली.

शनिवार को भीड़ कम देखते हुए रविवार को भी शीघ्र दर्शनम व्यवस्था चालू रहेगी. जिला प्रशासन ने शनिवार को यह निर्णय पुरोहित समाज के आग्रह पर लिया है. प्रशासन ने श्रावणी मेले के पहली रविवार को शीघ्र दर्शनम कूपन जारी रखा था. दूसरे रविवार को भीड़ की आशंका को देखते हुए इसे बंद कर दिया गया था. अब तीसरे रविवार को पुन: यह सुविधा जारी रखने का निर्णय लिया गया है.
जानकारी के अनुसार, पुरोहित समाज ने मेला में आने वाले बुजुर्गों व बच्चों की मजबूरियों को देखते हुए शीघ्रदर्शनम कूपन के माध्यम से रविवार को जलार्पण जारी रखने की मांग की थी. शिवगंगा में अपने पंडा से संकल्प कराते हुए कांवरिये कतार में लग रहे थे. बाबा मंदिर में एसडीएम विशाल सागर व प्रशिक्षु आइएएस सरकारी पूजा से ही तैनात देखे गये.
पट खुलने के बाद बाबा मंदिर इस्टेट की ओर से पुजारी ने भोलेनाथ की सरदारी पूजा की. कांचा जल के बाद जलार्पण आरंभ कराया गया. शाम में पट बंद होने तक एक लाख 353 कांवरियों ने जलाभिषेक कर लिया था, जबकि 5018 कांवरियों ने शीघ्रदर्शनम कूपन के माध्यम से बाबा पर जल चढ़ाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें