27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2020 से कस्तूरबा में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा

देवघर : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि नये शैक्षणिक वर्ष से कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के पैटर्न को बदला जायेगा. वर्ष 2020 से कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में दाखिले के लिए छात्राओं को प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी. प्रवेश परीक्षा में सफल होने के […]

देवघर : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि नये शैक्षणिक वर्ष से कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के पैटर्न को बदला जायेगा. वर्ष 2020 से कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में दाखिले के लिए छात्राओं को प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी. प्रवेश परीक्षा में सफल होने के बाद ही कक्षा छह में दाखिला होगा, क्योंकि पंचायत स्तर पर ड्रॉप आउट बच्चियों की संख्या काफी कम हो गयी है. दाखिले के लिए गलत हथकंडा भी अपनाया जा रहा है.

प्रधान सचिव ने उक्त बातें देवघर सर्किट हाउस में विभागीय कार्यों की समीक्षा के बाद पत्रकारों से कही. प्रधान सचिव ने कहा कि राज्य के 4500 अनट्रेंड पारा शिक्षक एक्ट के तहत अयोग्य घोषित हो गये हैं. उन्हें हटा दिया गया है. 10 मई के बाद से कोई मानदेय भी भुगतान नहीं किया जायेगा.
इससे पहले सरकार के स्तर से अनट्रेंड शिक्षकों को ट्रेंड होने के लिए मार्च 2017 तक अवसर दिया गया था. अंतिम तिथि में संशोधन कर सरकार द्वारा मार्च 2019 का डेट लाइन तय किया गया था, बावजूद राज्य में 4500 पारा शिक्षक एनआइओएस से ट्रेंड नहीं हुए.
क्वालिटी एजुकेशन के लिए रेगुलर टीचर को किया जायेगा प्रतिनियुक्त
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में शिक्षकों की कमी है. साइंस स्ट्रीम में छात्राओं की संख्या भी काफी कम है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकारी स्कूलों के इंटर व स्नातक स्तर के प्रशिक्षित रेगुलर टीचर को प्रतिनियुक्त किया जायेगा.
रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगाने का निर्देश
विद्यालय में पानी को कमी को दूर करने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगाने का निर्देश दिया गया है. ताकि पानी की कमियों से विद्यालय को निजात मिल सके. निर्बाध रोशनी के लिए सभी विद्यालय में सोलर लाइट का इंतजाम कर लिया गया है.
झारखंड आवासीय विद्यालय जल्द होगा हैंडओवर
देवघर जिले में आठ कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का संचालन हो रहा है. इस विद्यालय के तर्ज पर दो झारखंड आवासीय विद्यालय भवन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. फर्निशिंग का काम शेष बचा है. जल्द ही इसे हैंडओवर करने का निर्देश दिया गया है.
देवघर व देवीपुर में मैट्रिक का रिजल्ट खराब
सरकार एक कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में हर वर्ष एक करोड़ रुपये खर्च करती है. बावजूद 2019 की मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम देवघर व देवीपुर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का बहुत ही खराब है. यहां ऑटर्स में महज छह फीसदी ही रिजल्ट हुआ है. यह स्टेट के औसत रिजल्ट से भी कम है. पूरे झारखंड में साइंस स्ट्रीम में महज एक हजार ही छात्राएं है.
आइटीसी मॉडल पर शुरू होगी कंप्यूटर शिक्षा
आज के परिप्रेक्ष्य में कंप्यूटर शिक्षा बेहद जरूरी है. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा देने के लिए आइटीसी मॉडल के तर्ज पर विद्यालय में कंप्यूटर की पढ़ाई सुनिश्चित की जायेगी. यह सभी काम देवघर के सावन मेला के बाद शुरू कर दिया जायेगा.
हटाये जायेंगे एकाउंटेंट
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कार्यों का बोझ उस हिसाब से नहीं है. जिससे प्रत्येक विद्यालय में एकाउंटेंट जरूरी हो. इसलिए इस मॉडल को बदल कर आवश्यकता अनुसार एकाउंटेंट को अन्य विभागों से लेकर काम कराया जायेगा.
रोड सेफ्टी का निर्देश
सरकारी व प्राइवेट स्कूल में रोड सेफ्टी के निर्देश का पूरा ख्याल रखने का निर्देश दिया गया है. प्राइवेट स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि वो प्रवेश गेट व पार्किंग के हिस्सों में सीसीटीवी कैमरा लगायें.
ताकि अवयस्क जो गाड़ी से आते हैं, उन्हें चिह्नित कर उनके गार्जियन को बुला कर अलर्ट करें. साथ ही सभी स्कूलों के बस यातायात नियमों का सख्ती से अनुपालन करें. दो बार के चेतावनी के बाद भी स्कूल प्रबंधन निर्देशों का अनुपालन नहीं करते हैं तो उनके रजिस्ट्रेशन को समाप्त करने की दिशा में कार्रवाई शुरू की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें