28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी कस्टमर केयर बन पुलिसकर्मी समेत दो से 1.48 लाख की साइबर ठगी

देवघर : गूगल कस्टमर केयर के नंबर में फंस कर श्रावणी मेला ड्यूटी में आये धनबाद के पुलिसकर्मी योगेंद्र ठाकुर से 26000 रुपये की साइबर ठगी कर ली गयी. वहीं जसीडीह थाने के रामचंद्रपुर मुहल्ले में रहने वाले कामदेव प्रसाद राय के एकाउंट से 122000 रुपये की अवैध तरीके से निकासी कर ली गयी. इन […]

देवघर : गूगल कस्टमर केयर के नंबर में फंस कर श्रावणी मेला ड्यूटी में आये धनबाद के पुलिसकर्मी योगेंद्र ठाकुर से 26000 रुपये की साइबर ठगी कर ली गयी. वहीं जसीडीह थाने के रामचंद्रपुर मुहल्ले में रहने वाले कामदेव प्रसाद राय के एकाउंट से 122000 रुपये की अवैध तरीके से निकासी कर ली गयी.

इन दोनों ने साइबर थाने में अपनी-अपनी शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. पहली घटना में बताया गया कि योगेंद्र ने भीम एप से 5000 रुपये ट्रांसफर किये, जिसमें पैसा कट गया, लेकिन पैसे संबंधित व्यक्ति के पास नहीं पहुंचा.
इसके बाद गूगल के कस्टमर केयर से मोबाइल नंबर 6206400332 व 9570105495 निकालकर कॉल किया. इनलोगों ने अलग-अलग दो मोबाइल नंबर देकर प्राप्त एसएमएस भेजने को कहा. इन अज्ञात मोबाइल धारकों के झांसे में फंसकर योगेंद्र ने मोबाइल का अंतिम चार अंक व यूपीआइ का चार अंक भेज दिया. इसके तुरंत बाद उसके एकाउंट से 26000 रुपये निकल गये.
दूसरी घटना में कामदेव आगरा आर्मी में कार्यरत पुत्र बबलू को मोबाइल से रुपये भेज रहे थे. मेन एकाउंट में नहीं आया, तो गूगल पे में ट्रांजेक्क्शन बताने लगा. कस्टमर केयर से बात की, तो एक मोबाइल नंबर उपलब्ध कराते हुए गूगल से बात करने कहा गया. इसके बाद कई बार में उसके एकाउंट से 122000 रुपये की निकासी हो गयी. साइबर थाने की पुलिस दोनों मामलों की पड़ताल में जुटी है.
श्रावणी मेला ड्यूटी में आये धनबाद के पुलिसकर्मी योगेंद्र ठाकुर से 26000 रुपये की साइबर ठगी
कामदेव के एकाउंट से "122000 की निकासी
देवघर : बिहार अंतर्गत पूर्णियां व्यवहार न्यायालय के सहायक अभियोजन पदाधिकारी अमिताभ आनंद के एसबीआइ एकाउंट से साइबर अपराधियों द्वारा 78000 रुपये निकालने के मामले में एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. यह मामला देवघर साइबर थाने में दर्ज कर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
इस संबंध में उन्होंने डाक से शिकायत देवघर नगर थाना प्रभारी को भेजा था, जो कार्रवाई के लिए 30 अगस्त को साइबर थाने को भेज दिया गया. जिक्र है कि उनका एकाउंट एसबीआइ साधना भवन देवघर में है. 21 जुलाई को साइबर अपराधियों ने 10 बार में उक्त राशि की निकासी कर ली है.
साइबर अपराधियों ने उनके एकाउंट से क्रमश: 24999, 4999, 8999, 8898, 5999, 4899, 3799, 4258 व 3789 रुपये की निकासी की है. यह राशि उनके एकाउंट से यूपीआइ के जरिए साइबर अपराधियों ने एचडीएफसी बैंक में एकाउंट बनाकर अलग-अलग खाते में ट्रांसफर किया. इसके बाद अलग-अलग एकाउंट से पेटीएम में ट्रांसफर कर लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें