देवघर : आषाढ़ शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि पर बाबा मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा. इस अवसर पर पूरा मंदिर परिसर भक्तों से पट रहा. भक्तों की कतार मंदिर परिसर से बाहर निकल कर मानसरोवर फुट ओवरब्रिज तक पहुंच गयी. सभी भक्तों को मानसरोवर फुट ओवरब्रिज से मंदिर गर्भ-गृह में प्रवेश कराया गया.
भक्तों की भीड़ अधिक होने से बड़ी संख्या में भक्तों ने शीघ्रदर्शनम का लाभ उठाया. शुक्रवार को 2730 से अधिक भक्तों ने शीघ्र दर्शनम सुविधा का लाभ लिया. इससे पहले बाबा मंदिर का पट सुबह चार बजे खुला. सरकारी पूजा के बाद भक्तों के लिए पट खोल दिया गया. भक्त बोल बम व जय शिव का जयकारा लगाते हुए मंदिर गर्भ-गृह पहुंचे. भक्तों को सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मंदिर परिसर में भीड़ को कंट्रोल करते देखे गये.