देवघर : रविवार को एएस कॉलेज में एनसीसी के चयन प्रक्रिया से अलग कर दिये जाने पर आक्रोशित छात्रों ने हंगामा किया. आक्रोशित छात्रों ने बांस लगाकर देवघर-दुमका मुख्य पथ जाम कर दिया. लगभग 45 मिनट तक लोग जाम में फंसे रहे. सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची व छात्रों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, छात्र चयन प्रक्रिया में शामिल करने की मांग पर अड़े रहे.
Advertisement
देवघर : एनसीसी में चयन नहीं होने पर हंगामा
देवघर : रविवार को एएस कॉलेज में एनसीसी के चयन प्रक्रिया से अलग कर दिये जाने पर आक्रोशित छात्रों ने हंगामा किया. आक्रोशित छात्रों ने बांस लगाकर देवघर-दुमका मुख्य पथ जाम कर दिया. लगभग 45 मिनट तक लोग जाम में फंसे रहे. सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची व छात्रों को […]
बाद में एनसीसी के पदाधिकारियों ने पहुंचकर चयन प्रक्रिया शुरू करायी, तब जाकर छात्रों ने जाम हटाया. एएस कॉलेज में एनसीसी के 54 सीट पर रविवार को चयन प्रक्रिया नगर स्टेडियम के पास शुरू हुई. छात्रों का चयन दौड़ व पुशअप आदि के आधार पर करना था.
लेकिन, छात्रों का आरोप है सबसे पहले लंबाई की माप की जाने लगी व 172 सेमी आधार बनाकर अधिकांश छात्रों की छंटनी कर दी. जबकि, फाॅर्म में लंबाई का कहीं कोई जिक्र नहीं था. फॉर्म भरने के क्रम में प्रत्येक अभ्यर्थी से 50-50 रुपया भी लिया गया था.
छात्र अमन कुमार, सुनील कुमार, रिशु, धर्मेंद्र आदि ने आरोप लगाया कि चयन में पदाधिकारी मनमानी कर रहे थे. लंबाई के नाम पर गिने-चुने छात्रों का ही चयन किया गया. पैसे भी मांगे जा रहे थे. विरोध करने पर लाठी चार्ज की धमकी दी जा रही थी.
देवघर : मारगोमुंडा थाना के खमरबाद गांव निवासी नरेश पंडित ने रविवार को साइबर थाना में एटीएम बदलकर उनके खाते से 30 हजार रुपये की अवैध निकासी की शिकायत की है.
नरेश के अनुसार शनिवार को सुबह 10:23 बजे वह अपने एसबीआइ डेबिट कार्ड से पैसों की निकासी करने के लिए रामयश रोड मधुपुर के एटीएम काउंटर पहुंचे. वहां उन्होंने अपने खाते से 20 हजार रुपये की निकासी की.
उसके कुछ देर बाद पैसों की जरूरत पड़ी तो वह केनरा बैंक के एटीएम में पहुंचे. यहां जब अपना कार्ड मशीन में स्वैप किया तो पैसा नहीं निकला. इसपर पीछे खड़े एक व्यक्ति ने पूछा कि क्या हुआ तो नरेश ने पैसे नहीं निकलने की बात कही.
इसके बाद उसे एटीएम कार्ड दिया तो उसने उक्त कार्ड को दो बार मशीन में स्वैप किया व यह कहते हुए एटीएम कार्ड नरेश को वापस कर दिया कि पैसे नहीं निकलेंगे. नरेश जब कुछ देर गया तो रास्ते में उसे 20 हजार रुपये की निकासी का मैसेज मोबाइल में आया.
जब उसने एटीएम कार्ड निकाला तो देखा कि कार्ड बदला हुआ है. कुछ देर बाद पुन: नरेश को 10 हजार रुपये की निकासी का मैसेज आया. नरेश ने बैंक में अपना पासबुक अपडेट कराया तो देखा कि गोपाल प्रसाद सिंह व उत्तम कुमार रवानी के खाते में पैसे ट्रांसफर किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement