देवघर : पुनासी के समीप मंझियाना चौक पर रविवार रात को बालू लोड बिना लाइट के ट्रैक्टर ने बारात जा रही मैजिक गाड़ी (जेएच 10 एफ 3463) में धक्का मार दिया. घटना में मैजिक गाड़ी पर सवार 11 बराती घायल हो गये. आसपास के लोगों की मदद से घायल बारातियों को पहले जसीडीह सीएचसी पहुंचाया गया. वहां चार बारातियों का प्राथमिक उपचार कर बाकी सात गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. सदर अस्पताल के डॉक्टर ने इलाज के बाद दो बारातियों की हालत गंभीर बतायी है.
BREAKING NEWS
बराती वाहन में ट्रैक्टर ने मारा धक्का, 11 घायल
देवघर : पुनासी के समीप मंझियाना चौक पर रविवार रात को बालू लोड बिना लाइट के ट्रैक्टर ने बारात जा रही मैजिक गाड़ी (जेएच 10 एफ 3463) में धक्का मार दिया. घटना में मैजिक गाड़ी पर सवार 11 बराती घायल हो गये. आसपास के लोगों की मदद से घायल बारातियों को पहले जसीडीह सीएचसी पहुंचाया […]
घायल बारातियों में बोलबम राय, कामदेव राय, मुंशी पूजहर, शिवराज सिंह, आठ वर्षीय पवन सिंह, चंदन कुमार, विकास कुमार, युगल राय, कैलाश सिंह, अजीत यादव व रविंद्र कुमार शामिल हैं. सभी दुमका जिलांतर्गत जरमुंडी जरदाहा के रहने वाले हैं. वे लोग गिरिडीह अंतर्गत चतरो बारात जा रहे थे. उसी दौरान जसीडीह थाना क्षेत्र के मंझियाना चौक पर घटना हुई. घायल बारातियों में विकास व युगल की हालत गंभीर पाकर सदर अस्पताल के डॉक्टर ने बाहर रेफर कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement