23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुत्री की मौत के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भटक रहे हैं परिजन

देवघर: गत दिनों सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के केरो मधुबन में विवाहिता नेरू देवी की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. घटना को नौ दिन गुजर जाने के बावजूद उस मामले में सभी आरोपित अब भी पुलिस पकड़ से बाहर हैं. दूसरी ओर अस्पताल के चिकित्सक ने अब भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं लिखा है. इस […]

देवघर: गत दिनों सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के केरो मधुबन में विवाहिता नेरू देवी की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. घटना को नौ दिन गुजर जाने के बावजूद उस मामले में सभी आरोपित अब भी पुलिस पकड़ से बाहर हैं.

दूसरी ओर अस्पताल के चिकित्सक ने अब भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं लिखा है. इस संबंध में पालोजोरी सिरसा निवासी शंभू महतो ने बताया कि एक जुलाई को उनकी बेटी नेरू की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. जबकि उससे कुछ दिन पहले अपनी बेटी की विदाई के लिए केरो मधुबन गये थे. मगर समधी ने विवाद खड़ा कर बेटी को विदा नहीं किया. बाद में गांव में पंचायती भी हुई. बेटी को भेजने का फैसला हुआ.

उसके बाद अचानक पहली जुलाई को भतीजे के मोबाइल पर मधुबन गांव से सूचना मिली की उनकी बेटी की मौत हो गई है. सूचना पाकर सभी मधुबन गांव पहुंचे तो खाट पर बेटी की लाश पड़ी मिली. सोनारायठाढ़ी थाना की पुलिस ने उनके बयान पर कांड संख्या 136/14 अंकित कर दामाद शंकर महतो, समधी बाखा महतो, समधन धनसरिया देवी, अकलू व मालती देवी को भादवि की धारा 302 व 34 के तहत आरोपित बनाया है. पुलिस मामले की छानबीन के नाम पर ढिलाई बरत रही है. जबकि सदर अस्पताल के चिकित्सक रिपोर्ट देने के लिए बुधवार को बुलाये थे. मगर आज रिपोर्ट नहीं दिया. उसे 15 दिनों बाद फिर बुलाया है. आर्थिक रूप से कमजोर शंभू बार-बार पालोजोरी से आने में सक्षम नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें