जसीडीह: जसीडीह के बसतपुर गांव की छात्र के हत्यारे की गिरफ्तारी जल्द नहीं होने पर पीड़ित परिवार भूख हड़ताल करेंगे. दिल्ली में प्राध्यापक के पद पर कार्यरत मृतक छात्र के चाचा अधीर कुमार राय ने मंगलवार को प्रभात खबर को मोबाइल पर बताया कि उनकी भतीजी के अपहृत होने की सूचना पुलिस को मिलते ही अगर त्वरित कार्रवाई करती तो उसे सकुशल छुड़ाया जा सकता था. लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया और उनकी भतीजी की नृशंस हत्या कर दी गयी.
श्री राय ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर पुलिस नामजद आरोपित की गिरफ्तारी नहीं करती तो पूरे परिवार के साथ देवघर एसपी के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठने को विवश हो जायेंगे.