देवघर : बाबा मंदिर पूजा करने आयी महिला श्रद्धालु को परिसर में घूमते हुए सांड ने मारकर घायल कर दिया. महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बिहार अंतर्गत चंद्रमनडीह थाना क्षेत्र के पीपरापघार निवासी रोहित दास अपने परिवार के साथ बुधवार को पूजा अर्चना के लिए बाबाधाम आये थे.
इस क्रम में मंदिर परिसर में परिक्रमा के दौरान रोहित की पत्नी डोली पर सांड ने हमला कर दिया.उसे बाबा मंदिर स्वास्थ्य केंद्र से एंबुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. बताते चलें कि मंदिर परिसर में दर्जनों सांड घूमते रहते हैं. कई बार श्रद्धालुओं के साथ इस प्रकार की घटना होती रहती है. इससे श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होती है. इसके बाद भी कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है.