Advertisement
देवघर : पांच लाख के फ्लैट का नक्शा तैयार
देवघर : नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से देवघर नगर निगम क्षेत्र के मोहनपुर स्थित रामपुर मौजा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बननेवाले पांच लाख के फ्लैट पर मुहर लग गयी है. अब योजना को धरातल पर उतारने में तेजी आयेगी. फ्लैट का नक्शा बन कर तैयार हो गया है. इसमें लाभुक […]
देवघर : नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से देवघर नगर निगम क्षेत्र के मोहनपुर स्थित रामपुर मौजा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बननेवाले पांच लाख के फ्लैट पर मुहर लग गयी है. अब योजना को धरातल पर उतारने में तेजी आयेगी. फ्लैट का नक्शा बन कर तैयार हो गया है.
इसमें लाभुक को लगभग पांच लाख में नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से आधुनिक सुविधाओं से युक्त दो बेडरूम, एक किचन, एक बाथरूम, बड़ा हॉल का फ्लैट मुहैया कराया जायेगा. इसमें बैंक से लोन की भी सुविधा मिलेगी. लाभुक को किश्त में लोन चुकता करना होगा. इस संबंध में सिटी मैनेजर प्रकाश मिश्रा ने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग की रांची में बैठक हुई थी.
इसमें योजना में तेजी लाने का निर्देश मिला है. इसका डीपीआर बन गया है. अपार्टमेंट का नक्शा भी पास हो गया है. 28 मार्च से धरातल पर काम शुरू किया जायेगा. इसे जुड़को बनायेगा. सिटी मैनेजर ने बताया कि निगम में कई लाभुकों ने अब तक जरूरी कागजात जमा नहीं किये हैं. उन्हें आय प्रमाण पत्र व देवघर शहरी क्षेत्र का वोटर आइकार्ड की फोटो कॉपी आठ दिनों के अंदर जमा करना होगा.
बैंक करायेगी ऋण मुहैया: बैंक से रसीद मिलने के साथ ही लोन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. वह लाभुक की आमदनी के अनुसार किश्त तय कर देगी. निगम में जरूरी कागजात जमा करने के बाद निगम की ओर से संबंधित बैंक का नाम दिया जायेगा. वहां पर दो सौ रुपये जमा करना होगा. वहां से रसीद लेकर निगम में जमा करना होगा.
जी प्लस सिक्स लेवल का होगा अपार्टमेंट : यह अपार्टमेंट पांच एकड़ के क्षेत्रफल में कुल 665 फ्लैट रहेगा. इसे 19 ब्लॉक में बांटा गया है. यह जी प्लस सिक्स लेवल का अपार्टमेंट होगा. इसमें स्वीमिंग पुल, खेल मैदान, स्पेशल फीडर, दुकान आदि होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement