23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में ग्रामीणों ने लगाया ताला

पालोजोरी: कई वर्षो से स्कूली बच्चों को छात्रवृत्ति की राशि न मिलने, शिक्षक द्वारा मनमानी व र्दुव्यवहार करने के विरोध में मंगलवार को ग्रामीणों व बच्चों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपालपुर में ताला जड़ दिया. इस दौरान बीइइओ के नाम ग्रामीणों ने आवेदन भी दिया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल के प्रधानाध्यापक सह सचिव जिया […]

पालोजोरी: कई वर्षो से स्कूली बच्चों को छात्रवृत्ति की राशि न मिलने, शिक्षक द्वारा मनमानी व र्दुव्यवहार करने के विरोध में मंगलवार को ग्रामीणों व बच्चों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपालपुर में ताला जड़ दिया. इस दौरान बीइइओ के नाम ग्रामीणों ने आवेदन भी दिया है.

आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल के प्रधानाध्यापक सह सचिव जिया सोरेन का विरोध करते हुए तबादले की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में पिछले कई वर्षो से छात्रवृत्ति राशि नहीं मिली है.

सोमवार को शिक्षक द्वारा कुछ बच्चों के साथ र्दुव्यवहार भी किया गया है. तालाबंदी की सूचना मिलते ही मुखिया प्रवीण खातून व सीआरपी श्रीनाथ यादव गांव पहुंचे व ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से सुना. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक जिया सोरेन का तबादला यहां से नहीं होता, बच्चे यहां पढ़ने नहीं जायेंग़े ग्रामीणों ने पिछले पंद्रह दिनों से एमडीएम बंद रहने की शिकायत भी की. स्कूल में 163 बच्चे नामांकित हैं. यहां दो पारा शिक्षक व एक सरकारी शिक्षक भी हैं.

कई माह पूर्व यहां विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन भी हो गया है, लेकिन अभी तक ग्राम शिक्षा समिति ही सारा कार्य देख रही है़ पूरे प्रकरण में ग्राम शिक्षा समिति के ढुलमुल रवैये का पता भी चलता है. मुखिया ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत को शिक्षा विभाग को गंभीरता से लेना चाहिए व स्कूल में शैक्षणिक वातावरण तैयार करने के लिए सभी को सहयोग करना चाहिए.

शिक्षक जिया सोरेन : लगाया जा रहा आरोप बेबुनियाद है. अन्य व्यस्तता के कारण छात्रवृत्ति राशि नहीं बंट पायी.

बीइइओ नरेंद्र कुमार : ग्रामीणों के साथ बैठ कर मामले को सुलझाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें