28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रायल में ही खराब हुआ टाइम स्लॉट सिस्टम का प्रिंटर

देवघर: श्रावणी मेले के दौरान बाबा मंदिर में सुलभ जलार्पण के लिए लगाया गया टाइम स्लॉट प्रवेश कार्ड का सिस्टम ट्रायल के दौरान शुक्रवार को एक घंटे तक बाधित रहा. इसका कारण संस्कृत स्कूल में टाइम स्लॉट प्रवेश कार्ड के प्रिंटर का खराब होना बताया गया है. इससे भक्तों को काफी परेशानियों का सामना करना […]

देवघर: श्रावणी मेले के दौरान बाबा मंदिर में सुलभ जलार्पण के लिए लगाया गया टाइम स्लॉट प्रवेश कार्ड का सिस्टम ट्रायल के दौरान शुक्रवार को एक घंटे तक बाधित रहा. इसका कारण संस्कृत स्कूल में टाइम स्लॉट प्रवेश कार्ड के प्रिंटर का खराब होना बताया गया है.

इससे भक्तों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. प्रवेश कार्ड नहीं मिलने से भक्तों की कतार स्कूल परिसर से बाहर शिवगंगा तट स्थित पुस्तकालय तक पहुंच गयी थी. रोड पर कतार पहुंच जाने की वजह से यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो गयी तथा जाम की स्थिति बनी रही.

मौके पर प्रवेश कार्ड के लिए कतार में खड़े भक्तों ने इस व्यवस्था को पूरी तरह से फेल बताया. बाद में कंपनी के कर्मियों ने सिस्टम को ठीक कराया, इसके बाद प्रवेश कार्ड जारी करने का काम शुरू हुआ. दूसरी ओर बाबा मंदिर में लगे काउंटर को हटा कर मान सरोवर फुट ओवरब्रिज पर सिस्टम को लगाया गया है. इसका भक्तों ने विरोध किया है. लोगों की माने तो मंदिर कार्यालय में भी काउंटर को रखा जाना चाहिए .

सिस्टम में गड़बड़ी पर मंदिर प्रभारी ने कहा

गड़बड़ी मामले में प्रभारी श्री झा ने बताया कि ये सिर्फ ट्रायल है. फेल हेने पर सारी व्यवस्था पूर्व की तरह से ही की जा रही है. पूर्व के तरह ही अरघा व कतार के माध्यम से ही भक्तों को सुलभ जलार्पण कराने का काम जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें