देवघर : रिखिया-मोहनपुर पथ पर माउंट लिटेरा स्कूल के सामने तेज गति से जा रही बाइक ने अंधेरे में खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. घटना में बाइक चालक अज्ञात 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं बाइक के पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले की सूचना मिलते ही रिखिया थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक व घायल को उठाकर सदर अस्पताल भेजा.
रिखिया पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घायल व्यक्ति के पॉकेट से आधार कार्ड मिला है. आधार कार्ड से घायल युवक की पहचान चंदन कुमार राणा के तौर पर हुई, जो तरडीहा नारंगी गांव का रहनेवाला है. प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के ऑन ड्यूटी डॉ प्रभात रंजन ने घायल के सिर में गंभीर चोट बतायी है. समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.