देवघर : बिहार अंतर्गत वेस्ट दरभंगा के स्पिक वेल इंग्लिश इंस्टिट्यूट दिघी के विकास कुमार के एकाउंट से रुपये उड़ाने के मामले में इंस्पेक्टर श्रीधर सोय की शिकायत पर देवघर साइबर थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है. मामले में पालोजोरी थाना क्षेत्र के कुमगढ़ा निवासी रियाज अंसारी समेत शमीम अंसारी व मो मुस्तकीम अंसारी को आरोपित बनाया गया.
गिरफ्तार आरोपितों को साइबर थाने की पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर इन तीनों को साइबर थाने की पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जिक्र है कि एसपी नरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर साइबर डीएसपी नेहा बाला ने कुमगढ़ा व बांधडीह गांव में छापेमारी कर इन तीनों को दबोचा था.
इन आरोपितों के पास से नकद 7200 रुपये नकद समेत सात मोबाइल, चार सिम कार्ड, 10 एटीएम कार्ड, एक लैपटाॅप, 13 चेकबुक व 11 पासबुक बरामद किये गये हैं. विकास के एकाउंट से 31 जनवरी को 27200 रुपये ट्रांसफर किया गया था. विकास ने ऑनलाइन शिकायत देवघर साइबर थाने में दी थी.