देवघर : वार्ड नं 11 के मुहल्लेवासियों कीशिकायत पर प्रज्ञा केंद्र संचालक पवन दुबे को हिरासत में लिया गया. उस पर तय दर से अधिक पैसा वसूलने का आरोप है. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर नगर थाना लाया. मुहल्ले के कृष्ण दयाल वर्मा, सूरज कुमार रमानी, मिलन कुमार रमानी, विकास रमानी, अनिष कुमार, कृष्ष्ण कोल, मंगल कल्प राम आदि ने नगर थाना प्रभारी के नाम आवेदन में कहा कि पवन दुबे नामक प्रज्ञा केंद्र संचालक सतसंग के कल्याणपुर मुहल्ले में आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ कार्ड बना रहा था.
इसमें प्रति व्यक्ति 20 रुपये अधिक वसूली कर रहा था. लोगों ने पकड़ कर पहले आयुष्मान भारत योजना के डीविजनल डायरेक्टर सौरभ कुमार को फोन पर सूचना दी. वहां से पूरी जानकारी लेने के बाद नगर थाना में सूचित किया. पवन दुबे से कॉलोनी में प्रज्ञा केंद्र संचालन के आदेश देने के विषय में पूछने पर पहले सेविका मुन्नी देवी व बाद में वार्ड पार्षद प्रेमानंद वर्मा का नाम बताया.
लोगों ने उच्चस्तरीय जांच कर दोषी पर समुचित कार्रवाई करने की मांग की है. इधर, आयुष्मान भारत योजना के डिविजनल डायरेक्टर सौरभ कुमार ने भी आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि प्रज्ञा केंद्र में अब तक 25 लोगों का हेल्थ कार्ड बन चुका है. सभी को रद्द किया जायेगा. उन्होंने मुहल्ले के लोगों को बताया कि हेल्थ कार्ड सदर अस्पताल में नि:शुल्क बनाया जाता है. वहां से ही कार्ड बनवाने की सलाह दी.