Advertisement
देवघर : सुजीत को पकड़े थे सुमित व राधे नीरज ने कनपट्टी में मारी गोली
सुजीत की हत्या की एफआइआर दर्ज, पत्नी ने बयान में कहा देवघर : मुंशी सुजीत कुमार सिन्हा उर्फ सुनील कुमार की हत्या की एफआइआर उसकी पत्नी पिंकी सिन्हा के बयान पर नगर थाने में दर्ज की गयी. मामले में बिहार अंतर्गत जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी अंजनी कुमार सिन्हा उर्फ वितु […]
सुजीत की हत्या की एफआइआर दर्ज, पत्नी ने बयान में कहा
देवघर : मुंशी सुजीत कुमार सिन्हा उर्फ सुनील कुमार की हत्या की एफआइआर उसकी पत्नी पिंकी सिन्हा के बयान पर नगर थाने में दर्ज की गयी.
मामले में बिहार अंतर्गत जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी अंजनी कुमार सिन्हा उर्फ वितु लाल सहित अंजनी के दो पुत्रों नीरज कुमार सिन्हा, सुमित कुमार सिन्हा तथा ढ़ाब काश्मीर गांव निवासी राधे मांझी को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि शाम में पिंकी अपने देवर नन्हें राजेश के साथ छत पर चाय पी रही थी. करीब 5:50 बजे पति ने गेट पर आकर हॉर्न बजाया. झांकने पर देखी कि तीन व्यक्ति उन्हें घेरे हुए हैं.
उनमें से नीरज हाथ में पिस्तौल लिये उन्हें सटाये था और सुमित व राधे ने पकड़ रखा था. इस दौरान नीरज ने कनपट्टी में गोली मार दी. इससे वे बाइक पर ही गिर पड़े. देवर के साथ पिंकी दौड़कर बाहर आयी, तो वे तीनों बाइक से भाग निकले. घटना की जानकारी पाकर स्थानीय लोग जुटे और पुलिस भी पहुंची. जख्मी हालत में उनलोगों की मदद से परिजन सुनील को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पत्नी ने बताया कि घटना का कारण रिखिया थाना क्षेत्र के चीरोडीह का जमीन विवाद है. पूर्व से परिणाम भुगतने की धमकी दी जा रही थी. उसी विवाद में अंजनी द्वारा साजिश कर यह घटना करायी गयी. अंजनी ने ही साजिश के तहत पुत्रों व राधे द्वारा यह हत्या करायी है. घटना के बाद से लगातार नगर पुलिस छापेमारी कर रही है. खैरा थाने की पुलिस से धर्मपुर व ढ़ाब कश्मीर गांव में भी छापेमारी करायी गयी. सभी आरोपित घर से फरार मिले.
मेडिकल बोर्ड ने किया शव का पोस्टमार्टम
शनिवार की सुबह में सुनील के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेजा. सुनील के शव का सदर अस्पताल के मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया गया. पीएम बोर्ड में सदर अस्पताल के डीएस डॉ विजय कुमार सहित डॉ सीके शाही व डॉ दिवाकर पासवान शामिल थे.
बोर्ड के डॉक्टरों ने बताया कि मृतक की कनपट्टी से गोली अंदर गयी और दूसरी तरफ से निकल गयी. मृतक के सिर का एक्सरे कराया गया, लेकिन कहीं गोली फंसी नहीं दिखी. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को मृतक का शव रिसिव कराया. इसके बाद श्मशान घाट पर कड़ी सुरक्षा में सुनील के शव की अंत्येष्टि करायी गयी. इस दौरान माहौल काफी गमगीन था. मृतक के इकलौते पुत्र आकाशदीप ने पिता को मुखाग्नि दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement