Advertisement
देवघर : उपभोक्ताओं को हर महीने 25 तारीख तक मुहैया करा दें बिजली बिल
देवघर : बिजली बिल संबंधी शिकायतों को निवारण के लिए ऊर्जा मित्र हर महीने की 25 तारीख तक उपभाेक्ताओं को बिजली बिल मुहैया करायेंगे. यह निर्देश कार्यपालक अभियंता डीएन साहु ने विभागीय पदाधिकारियों व ऊर्जा मित्रों के साथ बैठक में दी. इइ ने कहा कि समय पर बिजली बिल नहीं मिलने के कारण उपभोक्ताओं को […]
देवघर : बिजली बिल संबंधी शिकायतों को निवारण के लिए ऊर्जा मित्र हर महीने की 25 तारीख तक उपभाेक्ताओं को बिजली बिल मुहैया करायेंगे. यह निर्देश कार्यपालक अभियंता डीएन साहु ने विभागीय पदाधिकारियों व ऊर्जा मित्रों के साथ बैठक में दी. इइ ने कहा कि समय पर बिजली बिल नहीं मिलने के कारण उपभोक्ताओं को परेशानी होती है.
बिजली बिल निकालने वाले एजेंसी को को सख्त निर्देश दिया कि हर हाल में घर-घर जाकर सौ फीसदी विद्युत उपभोक्ताअों का बिल क्रियेट करने को प्राथमिकता दें. ऊर्जा मित्रों को निर्देश दिया कि हर हाल में 90 फीसदी बिल तैयार कर उसे उपभोक्ताअों को मुहैया करा दें. ताकि समय पर बिल जमा होने से विभाग को ज्यादा राजस्व की प्राप्ति हो सके.
इई ने एजेंसी (उर्जा मित्रों के) के सुपरवाजर को कहा कि जो भी ऊर्जा मित्र 25 तारीख तक 90 फीसदी उपभोक्ताअों का बिल तैयार नहीं करते हैं तो उन्हें अगले माह बिल क्रियेट करने के काम में न लगायें. उनकी जगह दूसरे ऊर्जा मित्र बहाल करें. इसके अलावा उपभोक्ताअों के खराब बिजली मीटर को बदलाव विभाग के जेई के माध्यम से सुनिश्चित करायें.
पांच हजार से अधिक के बकायेदारों का लाइन करें डिस्कनेक्ट
इई ने विभागीय उपभोक्ताअों की समस्या व वरीय पदाधिकारी के निर्देश को देखते हुए 5,000 रुपये से अधिक के बकायेदार विद्युत उपभोक्ता का लाइन डिस्कनेक्ट करने का निर्देश दिया. निर्देश के बाद गुरुवार को ही इसे अमलीजामा पहनाने की कोशिश शुरू हो गयी है. बैठक में विभागीय पदाधिकारी व ऊर्जा मित्रों के सुपरवाजर मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement