21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई बोतल शराब का सैंपल जब्त

देवघर: टावर चौक स्थित विदेशी शराब दुकान में विधान सभा की आंतरिक एवं केंद्रीय सहायता समिति के सदस्य विधायक रामदास सोरेन ने छापेमारी की. इस दौरान स्टॉक का लेखा नहीं मिला. वहीं दुकान पर मूल्य तालिका का कोई बोर्ड भी नहीं था. ए-4 कागज में शराब के ब्रांड का नाम व कीमत लिख कर टंगा […]

देवघर: टावर चौक स्थित विदेशी शराब दुकान में विधान सभा की आंतरिक एवं केंद्रीय सहायता समिति के सदस्य विधायक रामदास सोरेन ने छापेमारी की. इस दौरान स्टॉक का लेखा नहीं मिला. वहीं दुकान पर मूल्य तालिका का कोई बोर्ड भी नहीं था.

ए-4 कागज में शराब के ब्रांड का नाम व कीमत लिख कर टंगा हुआ था. यह देख श्री सोरेन ने नाराजगी जतायी. वहीं अपनी मौजूदगी में उन्होंने दुकान का स्टॉक मिलान कराया. अलग-अलग ब्रांड के शराब की कई बोतलें सैंपल के तौर पर जब्त कर साथ ले गये. पत्रकारों से उन्होंने बताया कि जनता से मिल रही शिकायतों के मद्देनजर वे छापेमारी के लिये पहुंचे. देवघर में मिलावटी व अधिक कीमत पर विदेशी शराब बिक्री की सूचना मिली थी. यह भी सूचना मिली है कि बाहर का शराब अवैध तौर पर यहां खपाया जा रहा है.

जब्त सैंपल को जांच के लिये लेबोरेटरी भेजा जायेगा. रिपोर्ट में अगर गड़बड़ी पायी गयी तो कार्रवाई भी होगी. कमेटी के निर्णय पर इसी का सत्यापन के लिये छापेमारी की गयी. श्री सोरेन ने कहा कमेटी को इस संबंध में तत्काल रिपोर्ट करेंगे कि स्टॉक का कोई लेखा व दुकान में मूल्य तालिका का कोई बोर्ड नहीं टंगा हुआ था. मौके पर उत्पाद अधीक्षक अग्नि कुमार सिंह, उत्पाद एसआइ देवीलाल सोरेन सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें