Advertisement
देवघर : होटल मैनेजर गिरफ्तार, मोरल ट्रैफिकिंग एक्ट में एफआइआर
देवघर : स्टेशन रोड स्थित होटल कृष्णा लॉज में नगर पुलिस ने गुप्त सूचना पर गुरुवार सुबह में छापेमारी की. इस दौरान वहां से एक सरकारी स्कूल की छात्रा व कचहरी रोड के समीप राउतनगर मुहल्ले के एक युवक को पकड़ा गया. इस दौरान दिनदहाड़े बिना पहचानपत्र के किराये पर कमरे देने व अनैतिक कार्य […]
देवघर : स्टेशन रोड स्थित होटल कृष्णा लॉज में नगर पुलिस ने गुप्त सूचना पर गुरुवार सुबह में छापेमारी की. इस दौरान वहां से एक सरकारी स्कूल की छात्रा व कचहरी रोड के समीप राउतनगर मुहल्ले के एक युवक को पकड़ा गया. इस दौरान दिनदहाड़े बिना पहचानपत्र के किराये पर कमरे देने व अनैतिक कार्य कराने के आरोप में नगर पुलिस ने होटल मैनेजर बांका निवासी मोहन यादव को गिरफ्तार कर थाना लाया.
छात्रा व युवक को थाना लाने के बाद से ही दिनभर मामला मैनेज कराने की मशक्कत चलती रही. मामला सलटाने के प्रयास में कई पुलिसकर्मी सहित विभिन्न संगठनों के लोग थाने में जमे रहे. शाम में छात्रा के परिजनों को थाने में बुलाकर चेतावनी दी गयी. इसके बाद परिजनों के साथ छात्रा को मुक्त कर दिया गया. छापेमारी के दौरान उक्त होटल से पुलिस एक अन्य युवती को पूछताछ के लिये भी थाना लायी थी़ उक्त लड़की करमाटांड़ थाना क्षेत्र की रहने वाली थी, जो खुद को आॅरकेस्ट्रा की डांसर बता रही थी. युवती के परिजन को भी थाने में बुलाया गया. देर शाम गिरफ्तार होटल् कृष्णा लॉज के मैनेजर मोहन यादव को थाना प्रभारी विनोद कुमार ने मीडिया के सामने कर मामले की जानकारी दी. पत्रकारों से थाना प्रभारी ने कहा कि होटल में दिन के वक्त अनैतिक कार्य कराये जाने की सूचना मिल रही थी. उसी सूचना पर छापेमारी की गयी तो होटल में बिना आइडी के किराये पर लिये गये कमरे से स्कूली छात्रा के साथ युवक को पकड़ा गया. दोनों को थाना लाया गया. इस दौरान होटल मैनेजर बिहार अंतर्गत बांका जिले के सुइया थाना क्षेत्र के नवाडीह निवासी मोहन यादव को गिरफ्तार किया गया.
मामले को लेकर मोरल ट्रैफिकिंग एक्ट के तहत एएसआइ विजय मंडल की शिकायत पर एफआइआर दर्ज करने की तैयारी चल रही है. छात्रा के परिजनों को बुलाकर चेतावनी दी गयी और छोड़ दिया गया. युवक को फिलहाल थाने में रखकर पूछताछ करायी जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि होटल कृष्णा लॉज में पूर्व भी अनैतिक कार्य कराये जा रहे थे. वहां से छापेमारी कर पुलिस ने पहले भी लड़के-लड़की को पकड़ा था. मामले में पूर्व में भी होटल मैनेजर जेल गया था. थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि मामले में होटल मालिक बूटन यादव पर भी कार्रवाई करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement