Advertisement
बुढैई मंदिर में माथा टेक किसानों के खुशहाली की कामना की
देवीपुर : भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री सह देवघर जिला पर्यटन संवर्धन समिति सदस्य दयानंद मंगलवार को बुढैई मेला पहुंचे. जहां दयानंद ने बुढैश्वरी मंदिर में माथा टेक कर राज्य में किसानों की खुशहाली की कामना की. इसी क्रम में मेला क्षेत्र का जायजा लिया एवं कार्यकर्ता ओर स्थानीय लोगों से बातचीत कर समस्या […]
देवीपुर : भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री सह देवघर जिला पर्यटन संवर्धन समिति सदस्य दयानंद मंगलवार को बुढैई मेला पहुंचे. जहां दयानंद ने बुढैश्वरी मंदिर में माथा टेक कर राज्य में किसानों की खुशहाली की कामना की. इसी क्रम में मेला क्षेत्र का जायजा लिया एवं कार्यकर्ता ओर स्थानीय लोगों से बातचीत कर समस्या से अवगत हुए.
मौक पर सहदेव यादव, दामोदर यादव, जितेंद्र मंडल, सुनील कुमार, जयराम, काशी मंडल, नरेश दास सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे. वहीं, देवीपुर प्रखंड क्षेत्र से मात्र आठ किमी की दूरी पर स्थित मां बुढैश्वरी पहाड़ पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल मेला का आयोजन किया गया. इसमें बिहार, बंगाल, यूपी, टाटा समेत कई नामचीन जगहों से लोग मेला देखने व व्यापार करने आये थे. सैकड़ों खाने-पीने सहित खिलौने, पलंग, टेबुल सहित सैकड़ों तरह के सामान मेला मिल रहा है.
वहीं, ब्रेक डांस, झूला, मौत का कुआं, जादूगर सहित अन्य तरह के दर्जनों खेल दिखाने वाले मौजूद थे. बुढ़ैय पहाड़ की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि जिस पहाड़ पर मां तिलौश्वरी मंदिर स्थित है वह एक ही पत्थर का पहाड़ है. जिसमें हाथी, घोड़ा, शेर व अन्य जानवरों के पद चिह्न आज भी मौजूद है. जानकारी हो कि अत्यधिक भीड़ रहने के कारण सत्संग भिरखीबाद मुख्य सड़क घंटों जाम रहा. हालांकि देवीपुर पुलिस की तत्परता से जाम को हटाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement