Advertisement
यूजर चार्ज वसूली करते एक युवक को दुकानदारों ने पकड़ा
देवघर : शहर के मुख्य बाजार में कमला मार्केट के समीप अवैध तरीके से निगम की रसीद लेकर एक युवक यूजर चार्ज वसूल कर रहा था. इस क्रम में दुकानदार से उसकी बकझक शुरू हो गयी. देखते-देखते आसपास के दुकानदार वहां जुट गये. बाद में कपड़ा व्यवसायी संघ व फुटकर दुकानदार संघ के पदाधिकारी सहित […]
देवघर : शहर के मुख्य बाजार में कमला मार्केट के समीप अवैध तरीके से निगम की रसीद लेकर एक युवक यूजर चार्ज वसूल कर रहा था. इस क्रम में दुकानदार से उसकी बकझक शुरू हो गयी. देखते-देखते आसपास के दुकानदार वहां जुट गये. बाद में कपड़ा व्यवसायी संघ व फुटकर दुकानदार संघ के पदाधिकारी सहित अन्य सदस्य पहुंच गये.
उनलोगों ने यूजर चार्ज वसूली करने आये युवक से पूछताछ की, तो वह ऊंची आवाज में तर्क करने लगा. उसकी पूरी बातचीत की रिकार्डिंग मोबाइल में करने के बाद दुकानदारों ने उसे पकड़कर सीधे नगर थाना लाये. थाना प्रभारी विनोद कुमार ने उक्त युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम राहुल बताया. पूछे जाने पर राहुल ने थाना प्रभारी से कहा कि वह किसी मुकुंद नाम के व्यक्ति के कहने पर यूजर चार्ज वसूली करने पहुंचा था.
इस दौरान दुकानदारों का कहना था कि निगम किसे यूजर चार्ज वसूली का टेंडर दिया है, उसके कागजात दिखाये. इसी बीच थाना प्रभारी के मोबाइल पर निगम के किसी सिटी मैनेजर का कॉल भी आया. इस पर दुकानदारों द्वारा आपत्ति भी की गयी. दुकानदारों का कहना था कि उनलोगों के साथ बैठक किये बगैर यूजर चार्ज वसूली करना अवैध है. किसे वसूली का जिम्मा दिया है निगम ने, इसकी जानकारी उनलोगों को नहीं दी गयी. अचानक कोई अपरिचित यूजर चार्ज वसूली करने प्रतिष्ठान में पहुंचेगा और कोई कागजात नहीं दिखायेगा तो वे लोग सामूहिक तौर पर बहिष्कार करेंगे.
बाजार के दुकानदार करीब 50 की संख्या में थाना पहुंचे थे. दुकानदारों ने थाना प्रभारी से आग्रह किया है कि राहुल का निगम से सत्यापन किया जाये कि वह किस हैसियत से यूजर चार्ज वसूली करने आया था. अगर वह अवैध तरीके से वसूली करने पहुंचा तो उसके खिलाफ कार्रवाई हो. थाना प्रभारी विनोद कुमार ने दुकानदारों को सत्यापन तक राहुल को थाने में रखने की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement