22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : 10 थानेदार, 200 पुलिसकर्मी संभालेंगे चुनाव की कमान

साइबर डीएसपी सुश्री नेहा बाला रहेंगी मौजूद परिंदा भी पर न मार सके, चाक-चौबंद होगा प्रबंधन देवघर : पंडा धर्मरक्षिणी महासभा के चुनाव को लेकर शनिवार शाम में शिवगंगा व मंदिर के आसपास इलाके में फ्लैग मार्च किया गया. महासभा सदस्यों से पुलिस ने शांति माहौल में मतदान करने की अपील की. फ्लैग मार्च में […]

साइबर डीएसपी सुश्री नेहा बाला रहेंगी मौजूद
परिंदा भी पर न मार सके, चाक-चौबंद होगा प्रबंधन
देवघर : पंडा धर्मरक्षिणी महासभा के चुनाव को लेकर शनिवार शाम में शिवगंगा व मंदिर के आसपास इलाके में फ्लैग मार्च किया गया. महासभा सदस्यों से पुलिस ने शांति माहौल में मतदान करने की अपील की. फ्लैग मार्च में मधुपुर एसडीपीओ ललन ठाकुर सहित बैद्यनाथ मंदिर थाना प्रभारी अरविंद उपाध्याय, मधुपुर थाना प्रभारी एसके महतो, मधुपुर इंस्पेक्टर , कुंडा थाना प्रभारी एके टोपनो, देवीपुर थाना प्रभारी पीके यादव, चितरा थाना प्रभारी कैलाश कुमार, करौं थाना प्रभारी दुश्यंत सिंह, सोनारायठाढ़ी थाना प्रभारी मरियानुस खलको, एएसआइ रामानुज सिंह व अन्य शामिल हुए. फ्लैग मार्च टीम ने मतदान स्थल का भी जायजा लिया. चुनाव व मतगणना के दौरान रविवार सुबह से ही बूथ और आसपास के क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में पदाधिकारी, पुलिसकर्मी रहेंगे.
जवानों की ड्यूटी चार्ट कर दी गयी जारी
चुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर 10 थानों के थानेदार के अलावा 200 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. नेहरू पार्क स्थित मतदान केंद्र तक आनेवाली सभी सड़कों पर पुलिस की नजर रहेगी. चुनाव में गड़बड़ी करनेवालों की खैर नहीं है. धर्मरक्षिणी चुनाव कमेटी के आग्रह पर चुनाव के दिन एसपी ने जिले के लगभग सभी थानेदाराें की ड्यूटी लगा दी है. इसका ड्युटी चार्ट जारी कर दिया गया है.
यातायात व्यवस्था
यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए अलग से यातायात आरक्षी रहेंगे. इसमें लक्ष्मीपुर चौक, सीता होटल,महावीर स्थान, भारती होटल, धोबिया घाट को चिह्नित किया गया है. इसमें लक्ष्मीपुर चौक पर नागेंद्र सिंह, सीता होटल के पास रामरतन प्रसाद सिंह, महावीर स्थान नरेश झा के घर के पास राम विलास शर्मा, भारती होटल के पास रामनाथ द्विवेदी, धोबिया घाट के पास सुधीर कुमार यातायात आरक्षी के रूप में मौजूद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें