22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : बाबा परिहस्त, राहुल, बजरंगी समेत पांच बिहार से गिरफ्तार

बाबा को पुलिस ने देवघर से कर दिया था जिला बदर देवघर : देवघर से जिला बदर हुए अपराधी बाबा परिहस्त सहित उसके साथी राहुल मिश्रा, बजरंगी राउत, आदर्श झा व निर्मल कुमार राय शनिवार को बिहार पुलिस के हत्थे चढ़ा. देवघर पुलिस की सूचना पर बिहार के बांका जिले की पुलिस ने कटोरिया-तेलंगवा रोड […]

बाबा को पुलिस ने देवघर से कर दिया था जिला बदर
देवघर : देवघर से जिला बदर हुए अपराधी बाबा परिहस्त सहित उसके साथी राहुल मिश्रा, बजरंगी राउत, आदर्श झा व निर्मल कुमार राय शनिवार को बिहार पुलिस के हत्थे चढ़ा. देवघर पुलिस की सूचना पर बिहार के बांका जिले की पुलिस ने कटोरिया-तेलंगवा रोड स्थित एक मकान में छापेमारी कर इन सभी को दबोचा. एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि उपरोक्त सभी वहां किराये के मकान में छिपकर रह रहे थे और किसी बड़े अपराध को अंजाम देने की फिराक में थे. स्थानीय पुलिस को सूचना मिली तो बांका पुलिस से इनपुट शेयर कर छापेमारी करायी गयी. बिहार पुलिस के छापेमारी अभियान में उपरोक्त सभी पकड़े गये. बाबा सहित उसके साथियों पर देवघर के विभिन्न थाने समेत बिहार के कटोरिया व चांदन थाना में भी अापराधिक कांड दर्ज है.
शिवगंगा के समीप श्मशान घाट में कराये जा रहे निर्माण कार्य के ठेकेदार से रंगदारी मांगने की भी एफआइआर उनलोगों पर नगर थाने में दर्ज है. बाबा परिहस्त समेत उसके तीन साथी पर सीसीए भी लगाया गया था. जेल से निकलने के बाद उनलोगों को देवघर पुलिस की अनुशंसा पर जिला बदर भी किया गया. बावजूद उपरोक्त लोग रिखिया थाना क्षेत्र में अापराधिक वारदातों को अंजाम देते रहे. एसपी के मुताबिक बाबा रेड वारंटी भी था और उसके सहयोगी कई मामलों में चार्जशीटेड भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें