देवघर: जसीडीह में हुई दो छात्राओं की हत्या के मामले को लेकर सोमवार देर शाम नागरिक मंच की ओर से मशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस शहर के वीर कुंवर सिंह चौक (वीआइपी चौक) से शुरू होकर देवघर-जसीडीह मुख्य मार्ग होते हुए टावर चौक के समीप गांधी प्रतिमा के पास पहुंचकर समाप्त हुआ.
इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. जुलूस में काफी संख्या में महिलाएं व युवतियां शामिल थीं जो हत्यारों को फांसी देने व उन्हें जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाने की मांग कर रहे थे.
मशाल जुलूस का नेतृत्व कर रहे मंच के सदस्य राकेश रंजन ने बताया कि प्रशासन भ्रम में न रहे कि डीजीपी के देवघर आने व पीड़ित परिवार से मिलने से आंदोलन थम सा गया है. नागरिक मंच की ओर से आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक कि हत्यारों को सलाखों के पीछे नहीं पहुंचाया जाता. इस जुलूस में शंकर पासवान, संजय सिंह, विनय सिंह, मुकेश पाठक, संजीव सिंह, डॉ बीके सिंह, मिथिलेश वाजपेयी सहित दर्जनों की संख्या में महिलाएं शामिल थीं.