देवघर: नगर निगम क्षेत्र में इन दिनों भू-माफियों के इशारे पर पक्की सड़कें बन रही हैं. भू-माफियों द्वारा जमीन कारोबार में बसाये गये अवैध कॉलोनियों में ही सड़कें तैयार हो रही हैं. कई जगह खतियान में सरकारी सड़क का जिक्र तक नहीं है, उन जगहों पर सड़कें बन गयी. जबकि निगम क्षेत्र के पुरानी सरकारी सड़कों का हाल बदतर है. बारिश में पुरानी सड़कें नाले में तब्दील हो जाती हैं. रैयती जमीन पर सड़कों के निर्माण का यह खेल अधिकांश वार्ड नंबर 27 व 26 में चल रहा है.
ऐसे होता है खेल
भू-माफिया जब निजी जमीन का प्लॉटिंग करते हैं तो उस दौरान 12-15 फीट का रास्ता छोड़ दिया जाता है, उसी कच्ची रास्ते को निगम में पैरवी कर व पावर दिखला कर पक्की सड़कें बनवायी जा रही है. पिछले दिनों तो नगर निगम से वार्ड नंबर 26 स्थित रामपुर ठाकुर पोखर के सरकारी जोरिया में 34 लाख की सड़क निर्माण टेंडर निकाल दिया था.
बदहाल सड़कों पर ध्यान नहीं : पार्षद
वार्ड नंबर 26 के पार्षद सुधीर पासी कहते हैं कि निगम क्षेत्र में निजी व रैयती जमीन पर सड़कों का टेंडर निकाल दिया जाता है.
आपत्ति करने के बाद भी काम कर दिया जाता है, इसमें भू-माफियों का भी संरक्षण रहता है. जबकि वार्ड नंबर 26 के ही अनुपमांझीडीह टोले में बदहाल सड़क को बनाने के लिए कई बार निगम के सीइओ को पत्र दिया गया, बावजूद कार्य नहीं हुआ. ग्रामीणों ने भी इस मामले में डीसी को आवेदन दिया था.